पश्चिम बंगाल में 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट को पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आगे बढ़ा दिया है। अगले साल होने वाले बोर्ड एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन चल रहे थे जिसकी लास्ट को आगे बढ़ाकर 21 दिसंबर 2024 कर दिया गया है। काउंसलि ने इससे जुड़ा एक आधिकारिक नोटिस अपनी वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर जारी किया है। नोटिस में लिखा है कि सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि 2025 में होने वाली उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए चल रहे ऑनलाइन नामांकन की लास्ट डेट को 21 दिसंबर 2024 तक कर दिया गया है। इस तारीख तक कोई लेट फीस नहीं लगेगी।
WBCHSE HS Exam 2025: कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
12वीं बोर्ड एग्जाम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके नामांकन कर सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर विजिट करें।
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध ‘कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा नामांकन’ लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा वहां अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
एक बार हो जाने के बाद नामांकन फॉर्म प्रदर्शित होगा।
फॉर्म की जांच करें और उसे भरें। एक बार हो जाने के बाद, इसे सबमिट करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
12वीं की डेटशीट जल्द होगी जारी
बता दें कि पश्चिम बंगाल में अभी 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहे हैं जो कि 20 दिसंबर को समाप्त हो जाएंगे। जो उम्मीदवार पिछले साल प्रैक्टिकल एग्जाम में पास थे उन्हें फिर से इन एग्जाम में बैठने की जरूरत नहीं है। वहीं इस बीच बंगाल में अभी तक 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट भी जारी नहीं हुई है। माना जा रहा है कि डेटशीट प्रैक्टिकल एग्जाम खत्म होने के बाद जारी कर दी जाएगी।
सिलेबस में हुए हैं बदलाव
WBCHSE ने हाई स्कूल पाठ्यक्रम के तहत कई विषयों के पाठ्यक्रम की समीक्षा की है और कुछ विषयों के लिए कक्षा 11 और कक्षा 12 के पाठ्यक्रम में कुछ मामूली बदलाव किए हैं। अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।