उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। स्टूडेंट्स रिजल्ट एक्सेस करने के लिए इस पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

इसी रिजल्ट को माना जाएगा फाइनल

उत्तराखंड बोर्ड की इस कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा में वह उम्मीदवार शामिल हुए थे जो मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हुए थे या फिर जो मुख्य परीक्षा के रिजल्ट से खुश नहीं थे और अपने रिजल्ट में सुधार चाहते थे। आज जारी किए गए रिजल्ट को ही अंतिम परिणाम माना जाएगा। मार्कशीट में छात्रों को मार्क्स के अलावा अन्य विवरण भी मिलेंगे।

School Holiday List October 2025: अक्टूबर 2025 में छात्रों को मिली लंबी छुट्टियां, दशहरा से लेकर छठ पूजा तक इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?

उत्तराखंड बोर्ड कंपार्टमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Board Exam सेक्शन में Improvement Exam पर क्लिक करें।

अब IMP Exam 2025 पर क्लिक करें।

अब रीजन वाइज रिजल्ट की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर आ जाएगी। इसे देखें डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

कैसा रहा था मुख्य परीक्षा का रिजल्ट?

इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम 90.77 फीसदी और 12वीं का 83.23 फीसदी रहा था। 10वीं में 88 फीसदी लड़के और 93 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं। वहीं 12वीं में 80 फीसदी लड़के और 86.20 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं।