UK Board 10th, 12th Result 2024 Date: उत्तराखंड में 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 के बीच आयोजित हुई बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित होने वाले हैं। नतीज जारी होते ही परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्रों को एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देखने की सुविधा दी जाएगी।

2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को है रिजल्ट का इंतजार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तराखंड में इस साल 10वीं और 12वीं दोनों को मिलाकर कुल 2,10,354 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 1,15,606 छात्रों ने 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि 94,748 छात्र 12वीं के लिए रजिस्टर्ड हुए थे।

कब आ रहा है रिजल्ट?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल सुबह 11:30 बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के अधिकारियों की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। बता दें कि 2023 में यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आमतौर पर मई के आखिर में घोषित किया जाता है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह परिणाम जल्दी घोषित किए जाएंगे। पिछले साल यह नतीजे मई के आखिर में ही आए थे।

इन स्टेप्स के जरिए चेक करें परिणाम?

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करे।
  • अब आपको रोल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।