उत्तर प्रदेश (UP) लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-जे-2018 (UP PCS-J RESULT 2018) परीक्षा का चयन परिणाम घोषित कर दिया। इस बार गोंडा जिले की आकांक्षा तिवारी ने PCS-J की परीक्षा में टॉप किया है। वहीं उत्तराखण्ड के नैनीताल के हरिहर गुप्ता ने दूसरे स्थान हासिल किया है। जबकि आजमगढ़ के प्रतीक तिवारी को तीसरा, गाजियाबाद की एकाग्रता सिंह को चौथा और गोंडा के गंधर्व पटेल को पांचवा स्थान मिला है।

पीसीएस जे 2018 के अंतिम परिणाम में पहला स्‍थान हासिल करने वाली गोंडा की आकांक्षा तिवारी ने बताया कि युवाओं को सही दिशा में मेहनत पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए कोई समय तय नहीं है, इसलिए जब भी मौका मिले मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरु के साथ ही माता-पिता व दादा-दादी को दिया है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने रिजल्ट जारी किया, जिसमें 610 रिक्तियों के लिए 610 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। इसमें से 306 सामान्य (जनरल), 164 ओबीसी (ओबीसी), 128 एससी और 12 एससी अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। बता दें कि आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है।

बता दें कि 16 दिसम्बर 2018 को पीसीएस-जे-2018 हुई प्रारम्भिक परीक्षा में कुल 38209 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिसमें 5 जनवरी 2019 को घोषित परीक्षा परिणाम में 6041 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसके बाद 30 और 31 जनवरी और फिर एक फरवरी को लखनऊ और प्रयागराज में मेंस परीक्षा हुई जिसमें शामिल 5795 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिनका परिणाम 13 जून को घोषित किया गया जिसमें 1847 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसके बाद 21 जून से सात जुलाई के बीच हुए इंटरव्यू में 1823 अभ्यर्थी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि जल्द ही श्रेणीवार कट ऑफ अंक की सूची भी जल्द जारी की जाएगी। यह सूची यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित की जाएगी।