UP Government Schools closed till June 28: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की तरफ से उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए सूबे के सभी सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार अब यूपी के सभी सरकारी स्कूल 24 जून तक बंद रहेंगे लेकिन छोटे बच्चों के प्राइमरी स्कूल 28 जून तक बंद रखे जाएंगे।

भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के 26 जिलों को हीट वेब का रेड अलर्ट जारी करने के अलावा, बाकी जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें लू चलने की संभावना जताई गई है।

कब से खुलने थे यूपी के सरकारी स्कूल ?

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 18 जून से शैक्षिक गतिविधियां शुरू होती थी लेकिन भयंकर गर्मी को देखते हुए तमाम शिक्षक संगठनों की तरफ से गर्मियों की छुट्टियों को बढ़ाने की मांग शिक्षा विभाग के सामने रखने के अलावा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस बाबत पत्र लिखे गए थे।

स्कूल महानिदेशक ने जारी किया नोटिफिकेशन

शिक्षक संगठनों की मांगें और मौसम विभाग का अलर्ट जारी होने के बाद स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक, लखनऊ समेत पूरे राज्य में सभी सरकारी स्कूलों को 25 जून तक बंद रखा जाएगा। मगर छोटे बच्चों के प्राइमरी स्कूलों को 28 जून तक बंद रखने का फैसला किया गया है।

यूपी में पड़ रही है रिकॉर्ड तोड़ गर्मी

उत्तर भारत के तमाम राज्यों सहित उत्तर प्रदेश में इस साल भयंकर गर्मी पड़ रही है, जो प्रतिदिन पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नए रिकॉर्ड बना रही है। मौसम विभाग की तरफ से लू के लिए प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, वाराणसी, कानपुर, फतेहपुर, मथुरा सहित 26 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।