उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग इस भर्ती के जरिए राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में 2700 से अधिक रिक्तियों को भरेगा। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की चाह रखते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें। हालांकि अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। कैंडिडेट 23 दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आवेदन विंडो 23 दिसंबर, 2024 को खुलेगी और 22 जनवरी, 2025 को बंद होगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे जिसकी अंतिम तिथि 22 जनवरी, 2025 है और परीक्षा 29 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती की क्या है पात्रता?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई, 2024 तक कम से कम 18 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट है।
इसके अलावा उम्मीदवार को कक्षा 12वीं पास के साथ-साथ उसके पास UPSSSC PET 2023 स्कोरकार्ड होना चाहिए।
जनरल, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को पदों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा।
अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके अपना पंजीकरण करें।
स्टेप 3. लॉग इन करने के लिए अपने पंजीकृत क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4. आवेदन पत्र भरें और पूछे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 6. जमा किए गए फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।