UPTET Result 2018: मंगलवार देर रात (4 दिसंबर) को  उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UP Basic Education Board) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2018) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। पूरे प्रदेश में UPTET की परीक्षा 18 नवंबर 2018 को दो पालियों में हुई थी। इनमें  1783716 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 1673126 यानी 93.80 प्रतिशत परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि 110590 अनुपस्थित थे।

इस वर्ष प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1170786 परीक्षार्थियों में से 1101645 यानी 94.1 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 33 प्रतिशत परीक्षार्थी यानी 366285 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। पिछले साल 15 दिसंबर 2017 को घोषित टीईटी 2017 के परिणाम के मुकाबले इस बार पास होने वाले परिक्षार्थियों की संख्या में लगभग दोगुना इजाफा हुआ है। टीईटी 2017 में कुल 11 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। इनमें से 17.34 प्रतिशत परीक्षार्थी प्राथमिक और 7.87 प्रतिशत उच्च प्राथमिक स्तर के थे।

UPTET 2018 के नतीजे आप upbasiceduboard.gov.in की वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं। फिलहाल किन्हीं कारणों से वेबसाइट का सर्वर डाउन हो गया है लेकिन ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है। अभी आपके लिए संयम रखना जरूरी है। वेबसाइट अभी क्रैश है और ऐसे में बार-बार लॉगइन करने की कोशिश न करें। थोड़े-थोड़े समय पर वेबसाइट चेक करते रहें, ताकि ट्रैफिक ज्यादा न बढ़ें। बार-बार लॉगइन करने से ट्रैफिक बढ़ता रहेगा और ‘Service Unavailable’ या ‘This site can’t be reached’ का नोटिफिकेशन बार-बार सामने आएगा। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। एडमिट कार्ड जारी होने पर भी वेबसाइट क्रैश हो गई थी जिसके बाद upbasiceduboard.gov.in पर 2 लिंक (सर्वर 1 और सर्वर 2) उपलब्ध कराए गए थे।

बता दें कि शासनादेश के मुताबिक उच्च प्राथमिक स्तर के नतीजे 12 दिसंबर तक जारी किए जाएंगे। समय सारिणी में बदलाव संबंधी शासनादेश विशेष सचिव चंद्रशेखर की ओर से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को भेजा गया है।

UPTET Result 2018 Declared LIVE: Check Result Here

ऐसे चेक करें रिजल्ट</strong>

Step 1: वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर जाएं
Step 2: नतीजे घोषणा लिंक पर क्लिक करें
Step 3: अपनी डीटेल्स भरें
Step 4: सब्मिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट खुल जाएगा

UPTET result 2018 declared, check today at upbasiceduboard.gov.in