UPTAC काउंसलिंग 2025 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन कैंडिडेट का नाम फर्स्ट सीट अलॉटमेंट में नहीं आया था वह राउंड 2 सीट अलॉटमेंट में जरूर अपना नाम चेक कर सकते हैं। सीट अलॉटमेंट परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) की आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर विजिट करें। यहां अपने जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन की सहायता से परिणाम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
7 अगस्त तक सीट कंफर्म करने का चांस
राउंड 2 सीट अलॉटमेंट में जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट हुई है वह 7 अगस्त तक सीट कंफर्म करने के लिए अपने शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 20 हजार रुपए है जबकि एससी और एसटी कैंडिडेट के लिए यह शुल्क 12 हजार रुपए है।
NEET PG 2025 Result: कब जारी होगा नीट पीजी रिजल्ट? यहां देखें संभावित तारीख और पिछले साल का ट्रेंड
यूपीटीएसी काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 2025 कैसे देखें?
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होमपेज पर CANDIDATE ACTIVITY BOARD सेक्शन में B.Tech. Counselling 2025 और B.Arch. Counselling 2025 सेक्शन में राउंड 2 सीट अलॉटमेंट पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो ओपन होगी। यहां पर अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर sign in पर क्लिक करें।
अब सीट अलॉटमेंट परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसमें संस्थान का नाम और कोर्स शामिल होगा।
शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य
राउंड 2 सीट अलॉटमेंट मिलने के बाद उम्मीदवारों के लिए सबसे पहले काम फीस का भुगतान करना है। यह शुल्क भुगतान अनिवार्य है जो उम्मीदवार शुल्क अदा नहीं करेगा उसकी सीट रद्द कर दी जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार का नाम काउंसलिंग के आगे आने वाले किसी भी राउंड में नहीं आएगा।