उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने PET Result 2025 आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना स्कोरकार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और जेंडर/कैप्चा दर्ज करना होगा।

किस तारीख को हुई थी UPSSSC PET परीक्षा?

UPSSSC द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन 6 और 7 सितंबर 2025 को किया गया था। यह परीक्षा प्रदेश के विभिन्न विभागों में ग्रुप B और ग्रुप C पदों पर भर्ती के लिए अनिवार्य मानी जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से क्लर्क, तकनीकी पद और फील्ड लेवल जॉब्स के लिए योग्य उम्मीदवारों को आगे की भर्ती प्रक्रियाओं में शामिल किया जाएगा।

UPSSSC PET Result 2025 कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों को फॉलो करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध “UPSSSC PET Result 2025 / Scorecard” के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा।

स्टेप 4. Step 4: यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और जेंडर / कैप्चा कोड भरें।

स्टेप 5. सबमिट करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।

स्टेप 6. स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर रखें।

UPSSSC PET Scorecard 2025 पर चेक करें यह जानकारियां

स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारियों को ध्यान से जांच लें।

उम्मीदवार का नाम

रजिस्ट्रेशन नंबर

श्रेणी (Category)

लिंग (Gender)

जन्म तिथि

परीक्षा तिथि

प्राप्त अंक

अगर इनमें किसी प्रकार की गलती हो तो तुरंत आयोग से संपर्क करें।

आगे क्या होगा?

PET एक क्वालिफाइंग परीक्षा होती है। इसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को आगे की भर्ती परीक्षाओं में शामिल होना होगा, जो इस प्रकार हैं।

मेन्स एग्जाम

स्किल टेस्ट

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Direct Link of UPSSSC PET Result 2025