UPSC Success Story in Hindi: सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थी सालों तक प्रयास करते हैं। ‌हालांकि, कुछ ही लोग कामयाबी हासिल कर पाते हैं। ऐसी ही एक कहानी है यूपी के ऋषभ त्रिवेदी की जिन्होंने अपने परिश्रम से पिता का सपना तो पूरा कर दिखाया लेकिन अफसोस कि खुशी जाहिर करने के लिए उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं।

ऋषभ त्रिवेदी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बांदा के रहने वाले हैं। उनके पिता स्वर्गीय भूदेव त्रिवेदी कॉपरेटिव बैंक में मैनेजर पद पर कार्यरत थे। जबकि, उनकी माता प्रतिमा त्रिवेदी एक गृहणी हैं। ऋषभ के बड़े भाई सौरभ त्रिवेदी ऑस्ट्रेलिया में रिसर्चर हैं और बहन पीएचडी कर रही हैं। बता दें कि ऋषभ के पिता की कोविड काल में मृत्यु हो गई थी।

दिल्ली में रहकर की तैयारी

ऋषभ ने 12वीं तक की पढ़ाई पूर्णचंद विद्या निकेतन, कानपुर से की है। फिर उन्होंने कानपुर से ही एलएलबी किया और फिर बेंगलुरु के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलबी की परीक्षा पास की। इसके बाद ऋषभ दिल्ली में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लग गए। अपनी कठिन परिश्रम और लगन से ऋषभ ने साल 2021 की सिविल सेवा परीक्षा में 215वीं रैंक हासिल की है। ‌अपनी इस कामयाबी से उन्होंने परिवार सहित जिले का नाम रोशन कर दिखाया।

युवाओं के लिए प्रेरणा

ऋषभ त्रिवेदी एक ऐसी जगह से ताल्लुक रखते हैं, जहां शिक्षा के इतने संसाधन नहीं है। वहीं, पिता की मृत्यु के बाद दुखद समय में भी तैयारी करना भी आसान नहीं है। ऐसे में ऋषभ का यूपीएससी परीक्षा पास करना युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।