संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) प्रारंभिक 2025 आज, 25 मई 2025 को देश भर के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा दो शिफ्ट में संपन्न होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 2.30 बजे से आयोजित होगा। प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा को अगर पास कर लेते हैं तो फिर वह मेन्स के लिए तैयारी करेंगे और मेन्स पास करने वाले इंटरव्यू देंगे और फिर इंटरव्यू में शॉर्टलिस्ट होने वाले कैंडिडेट्स की प्रशासनिक सेवाओं में तैनाती होगी।

प्रभावित करने वाली होती है सैलरी?

यह कैंडिडेट्स प्रशासनिक सेवाओं में IAS, IPS और IFS बनकर जाते हैं। अधिकतर उम्मीदवार IAS चुनते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक IAS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है इसकी जानकारी देंगे? सिविल सेवा में जाना बड़े गर्व और सम्मान की भावना होती है। हालांकि IAS ऑफिसर बनने के लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम लगता है। जितना कठिन आईएएस ऑफिसर बनना होता है उतना ही प्रभावित इस पद की भूमिका और सैलरी होती है।

कितनी होती है IAS ऑफिसर की तनख्वाह?

बता दें कि एक आईएएस अधिकारी का मासिक वेतन 56,100 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। इसके बाद वरिष्ठता और पदनाम के स्तर के आधार पर यह वेतन बढ़ता जाता है। भारत के कैबिनेट सचिव पद के लिए IAS अधिकारी का उच्चतम वेतन 2.5 लाख रुपए महीना होता है। आईएएस अधिकारी को मासिक वेतन के अलावा अन्य कई सुविधाएं भी दी जाती हैं जिसमें जिसमें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), परिवहन भत्ता (TA), और बहुत कुछ शामिल है। यह सब अधिकारी की पोस्टिंग की जगह पर भी निर्भर करता है।

कब होती है 2.5 लाख की सैलरी?

भारत में जब कोई युवा IAS अधिकारी बनता है तो उसे शुरुआती सैलरी 56,100 रुपए प्रतिमाह मिलती है। उसके बाद 56,100 से लेकर 1.32 लाख रुपए प्रतिमाह संभावित वृद्धि रहती है। हर प्रमोशन और सर्विस के समय के साथ ही IAS का प्रति माह वेतन काफी बढ़ जाता है। करियर के शिखर पर जाकर भारत के कैबिनेट सचिव पोस्ट की सैलरी तकरीबन 250,000 प्रति माह हो जाती है। हालांकि यह सैलरी 35 साल से अधिक की सर्विस करने के बाद ही मिलती है। IAS की सैलरी में हर महीने 9 फीसदी का महंगाई भत्ता भी शामिल है।

IAS अधिकारी की सैलरी का पूरा ब्यौरा

बेसिक सैलरीअनुभवपोस्ट
561001-4 सालउप-विभागीय मजिस्ट्रेट
अवर सचिव
सहायक सचिव
67,7005-8 सालअतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट
उप सचिव
अवर सचिव
78,8009-12 सालजिला अधिकारी
जॉइंट सेक्रेटरी
डिप्टी सेक्रेटरी
1,18,50013-16 सालजिला अधिकारी
विशेष सचिव-सह-आयुक्त
जॉइंट सेक्रेटरी
1,44,20016-24 सालडिविजल कमिश्नर
सचिव-सह-आयुक्त
जॉइंट सेक्रेटरी
1,82,20025-30 सालडिविजनल कमिश्नर
प्रिंसिपल सेक्रेटरी
एडिशनल सेक्रेटरी
2,05,40030-33 सालएडिशनल चीफ सेक्रेटरी
2,25,00034-36 सालचीफ सेक्रेटरी
2,50,00037 साल से अधिककैबिनेट सेक्रेटरी ऑफ इंडिया