यूपीएसससी की सिविल सेवा प्री (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 रविवार, 16 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। देश में लोकसभा चुनाव के चलते करीब 20 दिन लेट होने वाली इस परीक्षा में 44 हजार से अधिक कैंडिडेट्स के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा। एग्जाम के लिए जाने वाले स्टूडेंट्स अपने साथ एक फोटो आईडी के साथ-साथ एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं।

कम से कम आधा घंटा पहले जाएंगे सेंटर पर

परीक्षा के जाने वाले स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वह किसी भी तरह की भीड़भाड़ या जल्दबाजी से बचने के लिए एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधा घंटा पहले जरूर जाएं। एग्जाम सेंटर में कोई भी कीमती सामान, मोबाइल फोन, डिजिटल घड़ी, आईटी गैजेट, किताबें या बैग ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा परीक्षा के लिए जाने वाले स्टूडेंट्स यूपीएससी की गाइडलाइन को जरूर पढ़ लें।

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी बातें

एग्जाम सेंटर पर सबसे ज्यादा जरूरी एक फोटो आई कार्ड और एडमिट कार्ड की होगी। स्टूडेंट्स ये दो चीजें अपने पास जरूर रखें।

इसके अलावा एग्जाम सेंटर पर कम से कम आधा घंटा पहले पहुंचे। एग्जाम हॉल में एकबार सभी स्टूडेंट्स के जाने के बाद फिर एंट्री नहीं मिलेगी।

एग्जाम हॉल में किसी भी तरह का गैजेट्स पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अगर फिर भी एग्जाम सेंटर पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट- मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन आदि को लेकर जाते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एग्जाम में बॉल पॉइंट पेन एवं पानी की पारदर्शी बोतल ही लेकर जाएं।

पेपर के दौरान ओएमआर शीट भरते समय कोई गलती ना करें। विशेष रूप से रोल नंबर और टेस्ट बुकलेट सीरीज कोड के संबंध में कोई गलती ना करें। अगर ऐसी कोई गलती होती है तो कॉपी रिजेक्ट कर दी जाएगी।

एग्जाम को ध्यान में रखते हुए जल्दी चलेगी मेट्रो

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ नोएडा मेट्रो की सेवा भी जल्दी मिलना शुरू होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से ही सेवा चालू करने का फैसला किया है। वहीं नोएडा मेट्रो की सेवा भी सुबह 6 बजे से मिलना शुरू हो जाएगी। NMRC की ओर से कहा गया है कि एग्जाम को ध्यान में रखते हुए हर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो उपलब्ध होगी।