संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 की अधिसूचना आज (22 जनवरी 2025) जारी हो गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की भी शुरुआत हो चुकी है। आयोग ने कुल 979 रिक्तियों के लिए यह अधिसूचना जारी की है। IAS-IPS बनने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 11 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

पिछले साल के मुकाबले जल्दी जारी हुई अधिसूचना

बता दें कि उम्मीदवार इस वर्ष का पूरा नोटिफिकेशन, पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए प्रशासनिक सेवाओं में 979 उम्मीदवारों की बहाली की जाएगी। बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस साल यह नोटिफिकेशन जल्दी जारी हो गया है। 2024 में यह अधिसूचना फरवरी में जारी हुई थी, लेकिन इस बार आयोग ने जनवरी में ही इसे रिलीज कर दिया है।

महाराष्ट्र के इस जिले में 12वीं के छात्रों ने बोर्ड एग्जाम में नकल नहीं करने की खाई कसम

25 मई को आयोजित होगी प्रीलिम्स परीक्षा

पिछले साल यूपीएससी ने सीएसई के लिए कुल 1,056 और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के लिए 150 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। पिछले साल की भर्ती प्रक्रिया का अभी इंटरव्यू राउंड चल रहा है जो कि अप्रैल 2025 में समाप्त होगा। बता दें कि इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी। उसमें पास होने वाले कैंडिडेट मेन्स के लिए पात्र होंगे। इस साल CCE मेन्स परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित होगी। इसके बाद मेन्स पास करने वाले कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे।

UPSC CCE Exam 2025 के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?

यूपीएससी सिविल सविर्सेज परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए उम्‍मीदवार का किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा उम्‍मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए अलग अलग वर्ग के अभ्‍यर्थियों के लिए अलग अल आयुसीमा निर्धारित है।

कौन कितनी बार कर सकता है इस परीक्षा के लिए अप्लाई?

बता दें कि यूपीएससी सीसीई परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार 6 प्रयास के लिए पात्र हैं। वहीं ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 9 अटैंप्ट मिलते हैं। एससी और एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए प्रयासों की संख्या में छूट भी है।