संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में भर्ती का ऐलान किया है। आयोग ने ईपीएफओ में कुल 230 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई 2025, मंगलवार से शुरू हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि 18 अगस्त से पहले-पहले अपनी एप्लीकेशन जमा करा सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के तहत संघ लोक सेवा आयोग EPFO में इंफोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, इंफोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर के 156, असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के 74 पदों पर भर्ती की जाएगी। अकाउंट्स ऑफिसर की कुल रिक्तियों में सामान्य वर्ग के लिए 78 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 1 पद, ओबीसी के लिए 42 पद, एससी के लिए 23 पद, एसटी के लिए 12 पद और पीडब्ल्यूबीडी के लिए 9 पद शामिल हैं।

EXPLAINED: क्या बदलाव, कितने विवाद… मोदी सरकार NEP से शिक्षा क्षेत्र में ला पाई असल क्रांति?

कौन कर सकता है आवेदन?

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार प्रवर्तन अधिकारी या लेखा अधिकारी के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से डिग्री प्राप्त कोई भी उम्मीदवार सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पद के लिए पात्र होगा। अभ्यर्थी की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, असिस्टेंट पीएफ कमिश्नर पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से होगा चयन

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को चयन के लिए सबसे पहले एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। आयोग की ओर से परीक्षा की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल होंगे वह इंटरव्यू में शामिल होंगे। परीक्षाएं भारत के 78 शहरों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा चेन्नई, दिसपुर, कोलकाता और नागपुर को छोड़कर प्रत्येक शहर के केंद्रों को आवंटित उम्मीदवारों की संख्या की एक सीमा होगी।