संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ईपीएफओ भर्ती 2023 के इंटरव्यू शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इंटरव्यू के शेड्यूल की जानकारी आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। UPSC EPFO Enforcement Officer/Accounts Officer की भर्ती के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा में जो उम्मीदवार पास हुए हैं वह इंटरव्यू राउंड का हिस्सा बनेंगे। इंटरव्यू प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू होगी।
दो सेशन में होंगे इंटरव्यू
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार अब इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होंगे। इंटरव्यू प्रक्रिया 4 नवंबर से 6 दिसंबर, 2024 के बीच आयोजित होगी। इस दौरान इंटरव्यू दो सेशन में आयोजित होगा। पहला सेशन सुबह 9 बजे से और दूसरा सेशन दोपहर 12 बजे से होगा। इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स को यूपीएससी कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहाँ रोड, नई दिल्ली पर पहुंचना है।
ये हैं इंटरव्यू की डेट्स
इंटरव्यू 4, 5, 6, 7, 8, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 25, 26, 27, 28, 29 नवंबर और 2, 3, 4, 5, 6 दिसंबर, 2024 को आयोजित होंगे।
आधिकारिक नोटिस जरूर करें चेक
इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिस जरूर चेक कर लें, क्योंकि वहां आपको रोल नंबर के हिसाब से यह पता चलेगा कि आपको इंटरव्यू के लिए किस दिन जाना है। पीडीएफ फॉर्मेट में वेबसाइट पर उपलब्ध फाइल में हर तारीख को उन उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए हैं जिन्हें इंटरव्यू के लिए जाना होगा।
कुल 418 पदों पर होगा उम्मीदवारों का चयन
बता दें कि आयोग इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए कुल 418 रिक्तियों को भरेगा जिसमें अनुसूचित जाति (SC) के लिए 57, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 28, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 78 और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए 51 और अनारक्षित (UR) श्रेणियों के लिए 204 वैकेंसी हैं। PwBD कैंडिडेट्स के लिए 25 वैकेंसी आरक्षित हैं।