UPSC EPFO APFC Final Result 2023 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ईपीएफओ असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमीश्नर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स के नाम की सूची भी जारी की है। गुरुग्राम के सचिव नेहरा ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है।

पिछले साल जुलाई में आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि यूपीएससी की यह परीक्षा 2 जुलाई 2023 को आयोजित हुई थी। उसके बाद इसके इंटरव्यू इस साल 3 से 14 जून तक आयोजित हुए थे। इंटरव्यू ही इस भर्ती का आखिरी राउंड था। इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 25 फरवरी 2023 को हुई थी। आवेदन की लास्ट डेट 17 मार्च निर्धारित थी।

टॉप 10 टॉपर्स में 2 लड़कियों का नाम

इस भर्ती के जरिए यूपीएससी 159 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा पास कर ली है उनकी नियुक्ति अब जल्द हो जाएगी। अगर टॉपर्स की बात करें तो गुरुग्राम के सचिव नेहरा ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है। वहीं अपर्णा गिल दूसरी टॉपर हैं। वहीं भुवनेश वार्ष्णेय को तीसरा स्थान मिला है। वहीं प्रशांत कुमार सिंह को चौथा स्थान मिला है। सौरभ चतुर्वेदी को पांचवां, रोहित सिंह को छठा, आयुषी तिवारी को सातवां, अविनाश सिंह को आठवां और राहुल मलिक को 9वां स्थान मिला है। संजीव सिंह 10वें स्थान पर हैं।

कैसे डाउनलोड करें यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा परिणाम

जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह फाइनल रिजल्ट के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर What’s New सेक्शन में View All पर क्लिक करें।

इसके बाद दूसरे नंबर पर दिए Final Result: 159 Posts of Assistant Provident Fund Commissioner in EPFO लिंक पर क्लिक करें।

अब आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल का एक लिंक दिखाई देगा वहां क्लिक करें।

अब स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट खुल जाएगा वहां अपना नाम या फिर रोल नंबर सर्च करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए इस पीडीएफ फाइल का प्रिंट आउट लेकर रख लें।