UPSC EPFO Admit Card 2025 Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ईपीएफओ एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO)/ एकाउंट ऑफिसर्स (AO), असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) की भर्ती परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित होनी है। इस भर्ती परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वह इन दिनों एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल, आयोग कभी भी इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर सकता है। प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए जाएंगे।

एडमिट कार्ड जारी होने की यह है संभावित तारीख

आयोग की ओर से एडमिट कार्ड जारी किए जाने की कोई आधिकारिक डेट तो रिलीज नहीं की गई थी, लेकिन माना जा रहा है कि प्रवेश पत्र 25 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार उसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, एप्लीकेशन आईडी और रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकलवा लें और उस प्रिंट आउट के साथ ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे।

Rajasthan Police Vacancy 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

इन स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और अब Admit Cards सेक्शन पर क्लिक करें।

E- Admit Cards सेक्शन में E-Admit Cards for various Examinations of UPSC लिंक पर क्लिक करें।

अब ‘Download’ given against ‘Enforcement Officer/Accounts Officer and/or Assistant Provident Fund Commissioner, EPFO, 2025 लिंक पर क्लिक करें।

अब अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।

एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

कैसे होगा कैंडिडेट का सेलेक्शन?

यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती में उम्मीदवारों का चयन तीन चरण के आधार पर होगा। सबसे पहले कैंडिडेट लिखित परीक्षा में उपस्थित होंगे जो कि 30 नवंबर 2025, रविवार को निर्धारित है। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होगा उसे इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे। परीक्षा एवं इंटरव्यू में अंक रेशियो 75:25 का होगा।