UPSC CSE Prelims 2024 Exam: लोकसभा चुनाव के कारण यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा टाल दी गई है। अब यह परीक्षा 26 मई को नहीं बल्कि 16 जून 2024 कराई जाएगी। दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और लोक सभा चुनाव की तारीखें क्लैश हो रही थीं। इस कारण यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक (CSE) 2024 की परीक्षा आगे के लिए टाल दी गई।

16 जून को होगी परीक्षा

अब यह परीक्षा 16 जून 2024 को होगी। जानकारी के अनुसार, कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन मीडियम के जरिए जारी किए जाएंगे।

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जामिनेशन के छात्रों को थोड़ी निराशा हो सकती है। वे अपनी परीक्षा की तैयारी में लगे थे। इसी बीच लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया। इस कारण परीक्षा को टालना पड़ा। पहले यह परीक्षा देशभर में तय किए गए केंद्रों पर 26 मई 2024 को होनी थी। इसकी जानकारी आयोग ने अपनी वेबसाइट पर शेयर की है।

यूपीएससी के जानकारी के अनुसार, अब सिविल सेवा प्रारंभिक (CSE) की परीक्षाएं 16 जून 2024 संपन्न कराई जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन की तारीख 14 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक पूरी हो चुकी है।

कहां से डाउनलोज करें आवेदन कार्ड

यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा देने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख के कुछ दिन पहले ही ले सकते हैं। वे अपना एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी डिटेल भरकर ले सकते हैं। अन्य किसी भी तरीके से एडमिट नहीं दिया जाएगा।

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कुल 1206 पदों पर भर्ती होनी हैं। जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा/ IAS (सिविल सेवा) के लिए 1056 सीटें तय की गई हैं। वहीं भारतीय वन सेवा (IFS) के लिए 150 पद रिजर्व हैं। यूपीएससी की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।