UPSC CAPF Notification 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। आयोग ने कुल 357 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की लास्ट डेट 25 मार्च है।
इस वेबसाइट पर जाकर करें अप्लाई
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट पर जाकर कैंडिडेट्स को OTR रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा और उसके बाद क्रेडेंशियल की सहायता से लॉग इन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के पहले चरण लिखित परीक्षा में शामिल होंगे जो कि 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।
रिक्तियों की विस्तृत जानकारी
बता दें कि आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कुल 357 रिक्त पदों के लिए यह वैकेंसी निकाली है। इसमें BSF के 24, CRPF के 204, CISF के 92, ITBP के 4 और SSB के कुल 33 रिक्त पद शामिल हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले एक बार अधिसूचना को जरूर पढ़ लें। उस अधिसूचना में आपको भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिलेगी।
कौन कर सकता है आवेदन ?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट की उम्र 1 अगस्त, 2025 तक कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
कैसे होगा उम्मीदवारों का सेलेक्शन?
रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। आयोग की ओर से इसके एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र जुलाई के आखिरी हफ्ते में जारी हो जाएंगे। लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स का शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) होगा। वहां पास होने वाले उम्मीदवार आखिर में इंटरव्यू/व्यक्तित्व परीक्षण और मेडिकल टेस्ट से गुजरेंगे। किसी उम्मीदवार की उम्मीदवारी अगर गलत पाई जाती है तो उसकी उम्मीदवारों को रद्द कर दिया जाएगा।