उत्तर प्रदेश में आर्किटेक्चरल कम प्लानिंग असिस्टेंट भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आर्किटेक्चरल कम प्लानिंग असिस्टेंट एग्जाम की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही आज (3 दिसंबर 2024) से ही इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई। जो भी कैंडिडेट इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।
1 महीने चलेगी आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 3 जनवरी 2025 तक इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की भी लास्ट डेट यही है। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए इस परीक्षा का आवेदन शुल्क 125 रुपए है जबकि एससी और एसटी कैंडिडेट्स के लिए यह फीस 65 रुपए है। शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम या फिर ई चालान के जरिए किया जा सकता है।
8 जनवरी से खुल जाएगी करेक्शन विंडो
3 जनवरी को आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फिर करेक्शन विंडो ओपन होगी। 8 जनवरी 2025 से करेक्शन विंडो ओपन हो जाएगी। यह करेक्शन विंडो 2-3 दिन के लिए खुली रहेगी। जो भी उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव करना चाहेंगे वह उन 2-3 के अंदर कर सकते हैं। करेक्शन विंडो बंद होने के बाद कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड का इंतजार रहेगा। अभी एग्जाम की तारीख जारी नहीं हुई है इसलिए एडमिट कार्ड कब जारी होंगे यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है।
कौन कर सकता है अप्लाई?
यूपीपीएससी की इस भर्ती के तहत आयोग कुल 3 पदों पर उम्मीदवारों को सेलेक्ट करें। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय से ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है। वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र 55 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी और संबंधित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।