उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य कृषि सेवाएं परीक्षा (CSASE) 2024 के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि यूपी कृषि सेवा परीक्षा (UPPSC CSASE 2024) के जरिए कृषि विभाग में खाली पड़े 268 पदों को भरा जाएगा। फिलहाल आयोग ने इतने ही पदों पर भर्ती निकाली है, लेकिन अधिसूचना में यह भी बताया है कि इस भर्ती में पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी हो सकती है।

ऑनलाइन करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल से लेकर 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन होगा। आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। वहां जाकर सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार को अपना विवरण दर्ज करना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 10 मई है, लेकिन एप्लीकेशन में सुधार करने की समयसीमा 16 मई निर्धारित की गई है।

उम्मीदवारों के लिए योग्यता?

इस भर्ती के लिए आयोग की ओर से अभी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि इसकी जानकारी 10 अप्रैल से शुरू होने वाले आवेदन के साथ जारी होने वाली विस्तृत अधिसूचना के जरिए दी जाएगी। आयोग ने फिलहाल जारी की अधिसूचना में आयु सीमा की जानकारी साझा की है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 21 वर्ष कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यूपी के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 10 अप्रैल से होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई है। एग्जाम फीस भी भरने की आखिरी तारीख 10 मई है, लेकिन फॉर्म में किसी तरह का कोई बदलाव करने की आखिरी तारीख 16 मई है। अभी आयोग ने परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख के बारे में नहीं बताया है।

भुगतान शुल्क

जनरल और ओबीसी कैटेगिरी के लिए 125 रुपए भुगतान शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपए शुल्क रखा गया है। भुगतान शुल्क स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से होगा। इसके लिए डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंक और चालान मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।