उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज (25 अप्रैल 2025) दोपहर 12:30 बजे 12वीं इंटर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresult.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
UP Board 12th Result 2025: Direct Link —– UP Board 10th 12th Result 2025: Live Updates
यूपी बोर्ड 12वीं में इस साल कुल 81.15 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। प्रयागराज की महक जायसवाल ने इंटर परीक्षा परिणाम में टॉप किया है। महक के कुल 97.20 फीसदी मार्क्स आए हैं। वहीं 10वीं में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है। उनके 97.83 फीसदी मार्क्स आए हैं।
बता दें कि इस साल 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च के बीच आयोजित हुई 12वीं इंटर की परीक्षा में कुल 24.5 लाख छात्र छात्राएं उपस्थित हुए। परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की गईं। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई थी।
UP Board 10th Result 2025: Direct Link
UP Board 12th Result 2025, डायरेक्ट लिंक upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर Class 12 के रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं में 90.11 फीसदी और यूपी बोर्ड इंटर में 81.15 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं में यश प्रताप सिंह ने 97.83 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल में उरई जालौन के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है। उनके 97.83 फीसदी मार्क्स हैं।
वहीं दूसरे स्थान पर अंशी और अभिषेक कुमार यादव रहे हैं। इनके 97.67% मार्क्स आए हैं।
वहीं रैंक 3 पर तीन छात्रों का कब्जा रहा है। इसमें ऋतु गर्ग, अर्पित वर्मा और सिमरन गुप्ता का नाम शामिल है। इन तीनों के 97.50% मार्क्स आए हैं।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। 12वीं इंटर में प्रयागराज की महक जायसवाल ने टॉप किया है। उनके 97.20 फीसदी मार्क्स हैं।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र छात्राएं फेल हो जाएंगे उन्हें घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे बच्चों को बोर्ड एक और मौका प्रदान करेगा। जो बच्चे फेल हो जाएंगे वह कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स कॉपी रिचेक के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट कहां-कहां देख सकते हैं, जानने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए।
यूपी बोर्ड ने कहा है कि जब बाकी बोर्ड रिजल्ट की तैयारी में हैं, तब UPMSP ने 54 लाख छात्रों की परीक्षा 17 दिन में करवाई और 15 दिन में मूल्यांकन पूरा कर आज रिजल्ट जारी कर रहा है। यह बोर्ड की गति और पारदर्शिता दिखाता है।
बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल हाई स्कूल परीक्षा में 25,45,815 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,98,560 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे। इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 51,44,375 उम्मीदवार उपस्थित हुए।
यूपी बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रयागराज स्थित सभागार, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिजल्ट का लिंक वेबसाइट पर एक्टिवेट कर दिया जाएगा।
इस साल यूपी बोर्ड के टॉपर्स को 1 लाख रुपए कैश प्राइज दिया जा सकता है। इसके अलावा लैपटॉप, फ्री बुक, गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया जाएगा। रैंक 1 से नीचे आने वाले स्टूडेंट्स को भी कई इनाम मिलते हैं।
रिजल्ट के दिन यूपी बोर्ड ने संदेश जारी करते हुए कहा है, “आज का दिन लाखों छात्र-छात्राओं के जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने वाला है।”
1. मार्कशीट का पेपर A4 साइज का होगा
2. इस मार्कशीट को कोई फाड़ नहीं सकेगा।
3. मार्कशीट में नाम हिंदी में होगा
4. मार्कशीट में की सिक्योरिटी फीचर भी डाले गए हैं।
5. मार्कशीट की कोई फोटोकॉपी करेगा तो उस पर फोटोकॉपी लिखा आएगा।
6. यह मार्कशीट पानी में गीली नहीं होगी और धूप में भी खराब नहीं होगी।
7. धूप और छांव में मार्कशीट का कलर चेंज होगा।
पिछले साल यूपी बोर्ड रिजल्ट में भदोही जिले का पासिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा था। 2024 में इस जिले में 96.08 फीसदी छात्र छात्राएं परीक्षा में पास हुए थे। इंटरमीडिएट की बात करें तो अमरोहा का पासिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा था।
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को जो तुरंत ऑनलाइन मार्कशीट प्राप्त होगी वह प्रोविजनल मार्कशीट होगी। ओरिजनल मार्कशीट के लिए स्टूडेंट्स को थोड़ा इंतजार करना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को स्कूल की तरफ से ओरिजनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।
उससे पहले स्टूडेंट्स डिजिटल मार्कशीट कम सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे। जब तक स्कूल से ऑरिजनल मार्कशीट की हार्डकॉपी नहीं मिल जाती तब तक ई-मार्कशीट का प्रिंट आउट ही काम आएगा। ऐसे में जब स्टूडेंट्स जब रिजल्ट चेक करें तो इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
यूपी बोर्ड ने पिछले साल 12वीं इंटर का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया था। पिछले साल 12वीं का कुल पासिंग प्रतिशत 82.60% रहा था। सीतापुर के शुभम वर्मा इंटर के टॉपर थे। उन्होंने 500 में से 489 अंक (97.80%) प्राप्त किए थे।
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही बाईं ओर Result (परीक्षाफल) टैब पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब जो विंडो ओपन होगी वहां क्रेडेंशियल (रोल नंबर और जन्मतिथि) दर्ज कर सबमिट करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
यूपी बोर्ड 12वीं इंटर परीक्षा का परिणाम दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट से पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।
बोर्ड ने इस पोस्ट में कहा है- सुबह की यह घड़ी सिर्फ एक परिणाम नहीं, एक नई यात्रा की शुरुआत है। सभी छात्र-छात्राओं को ढेरों शुभकामनाएं—आपका आत्मविश्वास ही आपकी असली जीत है। शिक्षा के इस महापर्व में सबका स्वागत है।
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 12:30 बजे जारी होगा। परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresult.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं, लेकिन अगर यह वेबसाइट रिजल्ट जारी होने के बाद डाउन हो जाती हैं तो स्टूडेंट्स अन्य ऑप्शन के जरिए भी परिणाम चेक कर सकते हैं। इसमें डिजीलॉकर और SMS के जरिए रिजल्ट देखने का विकल्प शामिल है।
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अब कुछ घंटे में जारी कर दिया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे माध्यमिक शिक्षा में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल का पासिंग प्रतिशत, टॉपर्स का नाम और जिलेवार रिजल्ट की जानकारी साझा की जाएगी।
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स करियर को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। ऐसे में हम आपको 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कुछ करियर ऑप्शन लेकर आए हैं जिनमें बेहतर करियर बनाया जा सकता है।
1. बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी)
2. बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई)
3. बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक)
4. बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस)
5. बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी.फार्म)
6. बैचलर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर
7 बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (बीएससी नर्सिंग)
8. बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी
9. बैचलर ऑफ एविएशन
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
12वीं इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर कर सकेंगे।
यूपी बोर्ड 12वीं इंटर का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा। वैसे तो रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresult.in पर जारी होगा, लेकिन इसके अलावा डिजीलॉकर पर भी इस बार यह रिजल्ट देख सकते हैं। यह पहला मौका होगा जब डिजीलॉकर पर यूपी बोर्ड रिजल्ट मिलेगा।
यूपी बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर से डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
डिजिलॉकर वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर जाएं।
बोर्ड रिजल्ट सेक्शन में जाएं।
यूपी बोर्ड सेलेक्ट करें।
परीक्षा का साल- 2025, क्लास- 10th या 12th के सेक्शन में जाएं।
यूपी बोर्ड रोल नंबर (क्लास 10 या 12), जन्म तिथि समेत मांगी गई जानकारी भरें।
नियम और शर्तें वाला बॉक्स टिक करें।
आपका परिणाम सामने दिखेगा, उसे डाउनलोड कर लें।
