कब जारी होगा UP Board 12वीं इंटर का रिजल्ट? छात्र नोट कर लें इन वेबसाइटों का नाम

Apr 25, 2025, 10:47 AM
Photo Credit : ( Indian Express )

12वीं के रिजल्ट

उत्तर प्रदेश बोर्ड 2025 के 12वीं के रिजल्ट आज 25 अप्रैल को जारी होंगे।

Photo Credit : ( Indian Express )

कितने छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल

इस साल 24 फरवरी को 12वीं के एग्जाम शुरू हुए थे जो 12 मार्च को खत्म हुआ था। इस परीक्षा में कुल 24.5 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

Photo Credit : ( Indian Express )

कितने बजे आएगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 12वीं का रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे जारी करेगा।

Photo Credit : ( Indian Express )

कहां देखें रिजल्ट

ऐसे में आइए जानते हैं 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए किन वेबसाइटों पर जाएं:

Photo Credit : ( Indian Express )

वेबसाइट-1

छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

Photo Credit : ( Indian Express )

वेबसाइट-2

इसके अलावा upresults.nic.in पर भी यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना परिणाम देख सकते हैं।

Photo Credit : ( Indian Express )

वेबसाइट-3

इन दो आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा upmspresult.in पर छात्रा अपने परिणाम देख सकते हैं।

Photo Credit : ( Indian Express )

यहां भी जाकर देख सकते हैं रिजल्ट

इसके अलावा 12वीं के छात्र education.indianexpress.com पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं।

Photo Credit : ( Indian Express )