साल 2020 में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 मार्च और हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च तक चलेंगी। यह घोषणा माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं का रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल तक आ जाएगा। अनुमान है कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 में करीब 55 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि वह मंगलवार यानी 9 जुलाई को खुद लखनऊ विश्वविद्यालय में क्लास लेंगे।

12 दिन में हाईस्कूल व 15 दिन में इंटर की परीक्षाएं होंगी खत्म: डॉ. दिनेश शर्मा के मुताबिक, हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिन और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन तक चलेंगी। 15 से 25 मार्च तक सिर्फ 10 दिनों में कॉपियां चेक की जाएंगी। इसके लिए अध्यापकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ-साथ परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि बाजार में एनसीईआरटी की किताबें उचित मूल्य पर मिलें, इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर ब्यौरा उपलब्ध रहेगा। जो किताबें बाजार में नहीं होंगी, वे राजकीय इंटर कॉलेजों में मिलेंगी।

National Hindi News, 08 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

ऐसे रोकी जाएगी नकल: डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि नकल रोकने के लिए इस बार ‘बी’ कॉपी पर भी रोल नंबर डाला जाएगा। सभी आंसर शीट पर लाइन का रंग अलग-अलग होगा। इस वर्ष हुई बोर्ड परीक्षाओं में सभी कॉपियों पर रोल नंबर डालने की व्यवस्था की गई है।

हर महीने के हिसाब से होगी पढ़ाई: बताया जा रहा है कि पाठ्यक्रम को पूरा कराने के लिए मासिक विभाजन किया गया है। एक जुलाई से स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है। सभी कक्षाओं के कोर्स को भी महीने के हिसाब से बांट दिया गया है। कौन-सा चैप्टर कब पढ़ाया जाएगा, यह भी तय हो चुका है। डीआईओएस स्कूलों की मॉनिटरिंग में इसे भी चेक करेंगे।

Bihar News Today, 08 July 2019: बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

2 भाषाओं में जारी होगी मार्कशीट-सनद: डॉ. दिनेश शर्मा के मुताबिक, नए शैक्षणिक सत्र में 2 भाषाओं अंग्रेजी व हिंदी में प्रमाण-पत्र व अंकतालिका जारी की जाएंगी। वहीं, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की ए और बी कॉपियों में लाइन का रंग अलग-अलग होगा। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में हिंदी, प्रारम्भिक हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य की परीक्षा होगी। वहीं, इंटरमीडिएट में हिंदी, सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, बहीखाता, लेखा शास्त्र, व्यापारिक संगठन, पत्र व्यवहार और अधिकोषण तत्व के एग्जाम होंगे।