उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB), इलाहाबाद जल्द ही UP TGT एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने 21 और 22 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह आधिकारिक वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in से प्रवेश पत्र (जारी होने के बाद) डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो जाएगा। कैंडिडेट वहां जाकर अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सेंटर पर जरूर लेकर जाएं एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को उनके एग्जाम सेंटर की पूरी जानकारी दी जाएगी। साथ ही उस प्रवेश पत्र पर परीक्षा की तिथि, समय और रिपोर्टिंग समय, उम्मीदवार की तस्वीर और साइन जैसे महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे। उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा। उसके बिना कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ भी जरूर लेकर जाएं।

Agniveer Bharti 2025: अग्निवीर परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जल्द होगी जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड

प्रवेश पत्र जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें वहां एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

अब जो पेज ओपन होगा वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी

बता दें कि यूपी टीजीटी परीक्षा 21 और 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी। पेपर कुल 500 नंबर का होगा और परीक्षा 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर दोनों भाषा हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित होगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। हर सही जवाब के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक दिए जाएंगे। गलत जवाब के लिए कोई नंबर नहीं कटेगा।