UP Police Sub Inspector Vacancy 2025, uppbpb.gov.in: यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती का इंतजार कर रहे प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को इस भर्ती से जुड़ी एक जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। बोर्ड ने बताया है कि सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए 4543 रिक्तियों को भरने हेतु आवेदन प्रक्रिया और आधिकारिक अधिसूचना इसी सप्ताह (11-16 अगस्त) के बीच में जारी कर दी जाएगी।

2.5 लाख उम्मीदवार कर चुके हैं OTR रजिस्ट्रेशन

बोर्ड की ओर से एक ट्वीट कर बताया गया कि यूपी पुलिस SI अधिसूचना 2025 इस सप्ताह के अंत तक जारी कर दी जाएगी। सिविल में सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर (सशस्त्र पुलिस) और महिला बटालियन में SI/प्लाटून कमांडर के 4543 रिक्त पदों के लिए यूपी पुलिस OTR प्रक्रिया जारी है जिसके लिए अब तक 2.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार अपना OTR पंजीकरण पूरा कर चुके हैं।

आवेदन करने वाले उम्मीदवार क्या करें?

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर की इस भर्ती के लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की प्रक्रिया को पूरा कर लें। गौरतलब है कि भर्ती बोर्ड ने अपनी भर्तियों के लिए ओटीआर को अनिवार्य कर दिया है। इसलिए उम्मीदवारों को ओटीआर कर लेना चाहिए।

कौन कर सकता है आवेदन?

यूपी पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने चाहिए। साथ ही उनकी उम्र 21 से 28 साल के बीच में होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान 400 रुपए का शुल्क भी अदा करना होगा। उम्मीदवारों का चयन तीन चरण की परीक्षा के आधार पर होगा। पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे। उसके बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट देना होगा।