यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 3 दिसंबर 2025 (बुधवार) को लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया। यूपी पुलिस विभाग में कुल 4543 रिक्तियों को भरने के लिए लिखित परीक्षा 14 मार्च और 15 मार्च, 2026 को आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट बोर्ड की ओर से जारी की गई अधिसूचना को UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

रिक्त पदों की जानकारी

यूपी पुलिस की इस भर्ती के तहत इंस्पेक्टर मेल, सब इंस्पेक्टर फीमेल और SI प्लाटून कमांडर पोस्ट के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें सब इंस्पेक्टर पुरुष के लिए 4,242 रिक्त पद हैं, जबकि सब इंस्पेक्टर फीमेल की 106 वैकेंसी हैं। इसके अलावा, SI प्लाटून कमांडर के लिए 135 पोस्ट और SI प्लाटून कमांडर (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) के लिए 60 पोस्ट हैं।

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम जारी, यहां चेक करें कैटेगिरी वाइज कटऑफ मार्क्स

अगस्त-सितंबर में चली थी आवेदन प्रक्रिया

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त, 2025 से 11 सितंबर, 2025 तक चली थी। कैंडिडेट्स को 15 सितंबर, 2025 तक एप्लीकेशन फीस जमा कराने का मौका मिला था। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 12 सितंबर से 15 सितंबर, 2025 के बीच करेक्शन विंडो खुली रही थी। इस प्रोसेस के पूरा हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को एग्जाम डेट्स का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अभी एडमिट कार्ड का इंतजार रहेगा।

चयन प्रक्रिया

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को तीन चरण की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। सबसे पहले उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। इसके बाद फिजिकल टेस्ट आयोजित होगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे। फिजिकल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

फिजिकल टेस्ट के लिए UR/OBC/SC कैटेगिरी वाले पुरुष कैंडिडेट्स के लिए 168 सेंटीमीटर की हाइट निर्धारित की गई है। वहीं चेस्ट का मेज़रमेंट 79–84 cm, और ST कैंडिडेट्स के लिए 160 cm हाइट और 77–82 cm चेस्ट शामिल है।

महिला कैंडिडेट्स के लिए UR/OBC/SC के लिए कम से कम हाइट 152 cm और वेट 40 kg, और ST कैंडिडेट्स के लिए 147 cm हाइट और वेट 40 kg होना चाहिए।

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और सिलेक्शन प्रोसेस

पुरुष कैंडिडेट्स के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में 4.8 km की रेस 28 मिनट में पूरी करनी होती है, जबकि महिला कैंडिडेट्स को 2.4 km की रेस 16 मिनट में पूरी करनी होती है।