UP Police Assistant/ Sub Inspector Admit Card 2025 Released at uppbpb.gov.in : यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) कॉन्फिडेंशियल और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) की भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने SI और ASI भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इन क्रेडेंशियल की सहायता से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा। इन क्रेडेंशियल की सहायता से आपको लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा। अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो उसका भी विकल्प आपको यहां मिल जाएगा।
इन स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए 2 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित होने वाले हैं वह प्रवेश पत्र को जरूर डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक uppbpb.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Top Notice पर क्लिक करें।
अब सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब जो विंडो ओपन होगी वहां अपने क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि) दर्ज कर Sign in पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
कुल 921 रिक्तियों के लिए आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा 2 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सिंगल शिफ्ट में होगी। कुल 921 रिक्तियों के लिए यह परीक्षा प्रदेश के चयनित सिर्फ 10 जिलों में ही आयोजित की जाएगी। संभावित रूप से यह परीक्षा लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज (इलाहाबाद), आगरा, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, वाराणसी, गाजियाबाद और नोएडा में आयोजित हो सकती है।
