उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 2023 साइकल के अंतर्गत विभिन्न पदों पर निकाली गई सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए लिखित परीक्षा 1 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंटेंट) की लिखित परीक्षा 2 नवंबर को होगी। दोनों परीक्षाएं ओएमआर-आधारित प्रश्नपत्रों का उपयोग करके ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड का भर्ती परीक्षा कार्यक्रम

परीक्षा की तारीखदिनसमयपद
1 नवंबर 2025शनिवारसुबह 10 बजे से 12 बजे तककंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड A
2 नवंबर 2025रविवारसुबह 10 बजे से 12:30 बजे तकसब इंस्पेक्टर (Confidential), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Clerk), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Accounts)

कितने अभ्यार्थी देंगे परीक्षा?

बता दें कि कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए परीक्षा 1 नवंबर को आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए 1129 पदों के लिए कुल 1 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। साथ ही 2 नवंबर को एएसआई और एसआई की परीक्षा होगी। इस परीक्षा के जरिये 921 पद भरे जाएंगे। साथ ही इन सभी पदों के लिए 77,079 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

आधिकारिक बयान के अनुसार, जिन जिलों में परीक्षा केंद्र होंगे उनके नाम परीक्षा तिथि से सात दिन पहले प्रकाशित किए जाएंगे। यानी एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से एक हफ्ता पहले जारी कर दी जाएगी। वहीं अभ्यर्थी परीक्षा से तीन दिन पहले अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें कि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड मुख्य आरक्षी मोटर परिवहन भर्ती के लिए लिखित परीक्षा भई लेगा। साल 2020 से 2025 तक की 176 रिक्तियों के लिए यह परीक्षा पांच अक्टूबर को आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के पुराने परिसर (हनुमान सेतु के निकट) को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। यहां पांच अक्तूबर की सुबह 9:30 से 12:30 बजे के बीच परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह आठ बजे रहेगा।