उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) कॉन्फिडेंशियल, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) क्लर्क व एकाउंटेंट, और कंप्यूटर ऑपरेटर पदों के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने शहर की जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को लॉगिन करने के लिए अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

परीक्षा तिथि

आधिकारिक सूचना के अनुसार, एसआई और कंप्यूटर ऑपरेटर की लिखित परीक्षाएं 1 और 2 नवंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के 10 चयनित जिलों में आयोजित की जाएंगी।

कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा: 1 नवंबर 2025 (सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, एक ही पाली में)

एसआई और एएसआई परीक्षा: 2 नवंबर 2025 (सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, एक ही पाली में)

एडमिट कार्ड कब आएंगे?

यूपी पुलिस एसआई और एएसआई परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। सामान्यतः परीक्षा से 3 से 5 दिन पहले प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाते हैं। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट जांचते रहें।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1. सबसे पहले uppbpb.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर “UP Police SI Admit Card / Call Letter” से जुड़ा लिंक खोलें।

स्टेप 3. सामने दिख रहे “Call Letter” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरें।

स्टेप 5. सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 6. सभी विवरण ध्यानपूर्वक जांचें और डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

परीक्षा केंद्र

UPPRPB की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा उत्तर प्रदेश के 10 प्रमुख जिलों में आयोजित की जाएगी। इनमें संभावित प्रमुख शहर शामिल हैं —
लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज (इलाहाबाद), आगरा, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, वाराणसी, गाजियाबाद और नोएडा।

कुल रिक्तियां

इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1900 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 921 पद सब-इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के हैं।

Direct link to download UP Police SI ASI Intimation Slip 2025