उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जल्द ही होने वाला है लेकिन उससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा आयोजित करने वाली गुजरात के अहमदाबाद स्थित एजुटेस्ट कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। UPPRPB द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद अब एजुटेस्ट (Edutest) को उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी विभाग में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में काम करने का मौका नहीं दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी सरकार अब लगातार कार्रवाई कर रही है जिसमें इस एजुटेस्ट कंपनी का ब्लैक करने के साथ ही इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही का कदम भी जल्द उठाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की तरफ से एजुटेस्ट कंपनी के संचालक विनीत आर्य को अपना बयान दर्ज करने के लिए अब तक चार बार नोटिस जारी किया जा चुका है लेकिन वह चार नोटिस मिलने के बाद एक बार भी एसटीएफ के सामने उपस्थित नही हुआ है। इस मामले में एसटीएफ का अगला कदम विनीत आर्य की गिरफ्तारी भी हो सकता है।

कब आयोजित हुई थी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, जिसे पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया था। इस परीक्षा के रद्द होने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले 6 महीने के अंदर इन परीक्षाओं को दोबारा आयोजित कराने की घोषणा की थी।

कब आएगी यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख ?

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) इन परीक्षाओं के आयोजन की नई तारीखों को किसी भी वक्त जारी कर सकता है। हालांकि लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 25 जून तक इन परीक्षाओं की तारीख को जारी किया जा सकता है।