यूपी पुलिस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 31 जुलाई 2025 (गुरुवार) से एक नया सिस्टम लागू कर दिया है। दरअसल, UPPRPB ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की शुरुआत कर दी है जिसके तहत यूपी पुलिस की किसी भी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बस एक बार ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब बार-बार रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। OTR के बाद उम्मीदवार किसी भी भर्ती के लिए डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं।
नि:शुल्क होगा OTR रजिस्ट्रेशन
यह प्रणाली आगामी नई भर्तियों के लिए लागू होगी। 31 जुलाई से यह प्रणाली लागू हो गई है। इस सुविधा में उन सभी छात्रों को पंजीकरण कराना होगा जो आने वाले समय में उत्तर प्रदेश पुलिस में किसी भी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं। OTR की सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है और इसमें पंजीकरण करने के बाद अभ्यर्थी को एक पंजीकरण संख्या मिलेगी और जब आवेदन की अधिसूचना जारी होगी, तो अभ्यर्थी आसानी से आवेदन कर सकेंगे।
OTR रजिस्ट्रेशन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
हर आवेदक को एक विशिष्ट ईमेल आईडी और एक विशिष्ट मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसे परीक्षा प्रक्रिया के दौरान बदला नहीं जा सकेगा।
आवेदक आधार, डिजिलॉकर, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन या पासपोर्ट का उपयोग करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।
केवल मैट्रिकुलेशन/हाई स्कूल प्रमाणपत्र में दर्ज विवरण ही ओटीआर उद्देश्य के लिए मान्य माने जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान दर्ज किया गया आवेदक का नाम, लिंग और जन्मतिथि मैट्रिकुलेशन/हाई स्कूल प्रमाणपत्र में दी गई जानकारी से बिल्कुल मेल खाना चाहिए। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
यदि मैट्रिकुलेशन/हाई स्कूल विवरण डिजिलॉकर से प्राप्त नहीं हो पाते हैं, तो आवेदक अपनी जानकारी मैन्युअल रूप से दर्ज कर सकते हैं।
ओटीआर सिस्टम का क्या है उद्देश्य?
OTR प्रणाली का उद्देश्य यही है कि यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सुचारु और कैंडिडेट फ्रैंडली हो। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर उम्मीदवार OTR फॉर्म भर सकते हैं। मदद के लिए वेबसाइट पर सवाल-जवाब (FAQ) और वीडियो गाइड भी दी गई है। अगर किसी अभ्यर्थी को ओटीआर प्रक्रिया में कोई समस्या आती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 1800 9110 005 पर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।