यूपी पुलिस में निकली मौजूदा कांस्टेबल की भर्ती को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सोमवार (05 जनवरी 2026) को सीएम योगी ने यह घोषणा कर दी कि प्रदेश में कुल 32679 रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में अब 3 साल की छूट दी जाएगी। सीएम का यह ऐलान जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए सबसे बड़ी राहत है क्योंकि यही वर्ग सोशल मीडिया के जरिए लगतातार यह अधिकतम उम्र सीमा में छूट की मांग कर रहा था।
इस फैसले के बाद बढ़ सकती है आवेदनों की संख्या
सीएम के इस ऐलान के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 18 साल से लेकर 25 साल हो जाएगी जो कि अभी तक बस 22 साल थी। यह पुरुष उम्मीदवारों के लिए होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 18-28 वर्ष होगी। बदले गए नियमों के मुताबिक, सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल की छूट का प्रावधान है। सरकार के इस आदेश के बाद इस भर्ती के लिए आवेदन बढ़ने की संभावना है।
इन पदों के लिए होने वाली भर्ती में मिलेगी यह छूट
यूपी सरकार का यह फैसला यूपी पुलिस में इन पदों के लिए होने वाली भर्ती पर लागू होगा-
आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला)
पीएसी आरक्षी
सशस्त्र पुलिस
विशेष सुरक्षा बल
महिला बटालियन
घुड़सवार पुलिस
जेल वार्डर (पुरुष/महिला)
सोशल मीडिया पर की जा रही थी यह मांग
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की अधिकतम आयु सीमा में छूट की मांग उम्मीदवारों की ओर से सोशल मीडिया पर लगातार की जा रही थी। उम्मीदवारों का कहना था कि सामान्य वर्ग की आयु सीमा 18 से 22 साल रखना अन्याय है। सालों से तैयारी कर रहे छात्र अब ओवरएज हो गए हैं। 2019 के बाद सिर्फ 2023 में एक भर्ती निकली थी जिसके बाद कई उम्मीदवारों को मौका ही नहीं मिला। बता दें कि पिछली 60 हजार कांस्टेबल भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी गई थी। इसके अलावा 2025 में निकली सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए भी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिली थी।
