UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 60 हजार से अधिक पदों पर निकली कांस्टेबल भर्ती के लिए 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित हुई लिखित परीक्षा का परिणाम कभी भी जारी किया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि परीक्षा में करीब 32 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे। उन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) 4 अक्टूबर के बाद कभी भी परिणाम का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। हालांकि रिजल्ट जारी करने की तारीख को लेकर बोर्ड ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
UP Police Constable Result 2024 LIVE: Check Here
जिन कैंडिडेट्स ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके नतीजों की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रह सकते हैं।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो जाएंगे वह आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। लिखित परीक्षा के रिजल्ट के बाद पीईटी एवं पीएसटी परीक्षा आयोजित होगी। उसके एडमिट कार्ड अलग से जारी होंगे। लिखित परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट अभी से फिजिकल की तैयारी शुरू कर दें।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के लिए बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी थी और उस पर आपत्ति दर्ज कराने की समयावधि भी समाप्त हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि परिणाम की घोषणा कभी भी की जा सकती है।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुई थी। इसके बाद दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ था।
जिन कैंडिडेट्स ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके नतीजों की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रह सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 को ऑफलाइन (पेन और पेपर) मोड में आयोजित किया था। इसका रिजल्ट बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आयोजित होने वाले फिजिकल टेस्ट के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए यह प्रवेश पत्र जारी होंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख भी जल्द सामने आएगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर जाने के बाद उस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे और आगे की प्रक्रिया में सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट पीईटी एवं पीएसटी में भाग लेंगे इसलिए जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी है वह अभी से फिजिकल की तैयारी शुरू कर दें।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सबसे पहले इसी साल फरवरी में आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक की वजह से राज्य सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अगले 6 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा की थी। दोबारा परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच में दो चरण में आयोजित हुई। पहला चरण 23, 24 और 25 अगस्त को हुआ जबकि दूसरा चरण 30 और 31 अगस्त को आयोजित हुआ। इस परीक्षा के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन परीक्षा में 32 लाख के करीब है अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1. उम्मीदवार सबसे पहले UPPRPB की आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. वेबसाइट के होम पेज पर UP Police Constable Result का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3. इसके बाद रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या वहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
