उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया है। परीक्षा को खत्म हुए करीब 1 महीने से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक न तो परिणाम जारी हुए हैं और न ही परिणाम जारी होने की कोई आधिकारिक तारीख आई है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभावित तारीख जरूर बता दी है।
अक्टूबर के अंत तक जारी होगा रिजल्ट
योगी आदित्यनाथ ने इस बात के संकेत दिए हैं कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम अक्टूबर के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। सीएम योगी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं कि अक्टूबर के आखिर तक परिणाम जारी किए जाएं। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देख सकेंगे।
क्या कहा था सीएम ने?
सीएम योगी ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी यह जानकारी साझा की थी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम अक्टूबर के अंत तक जारी होंगे। सीएम कार्यालय ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, “इस महीने के अंत तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी करें। रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, परीक्षाओं की शुचिता हर हाल में सुनिश्चित की जाए।”
फिजिकल टेस्ट के लिए जरूरी दस्तावेज
पीईटी के लिए उपस्थित होने वालों को एक वैध पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो तस्वीर और ई-एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी और UPPRPB डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो जाएंगे वह आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। लिखित परीक्षा के रिजल्ट के बाद पीईटी एवं पीएसटी परीक्षा आयोजित होगी। उसके एडमिट कार्ड अलग से जारी होंगे। लिखित परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट अभी से फिजिकल की तैयारी शुरू कर दें।