यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट की तैयारी में जुटे हैं। उन्हें अभी तक इस टेस्ट की तारीखों का इंतजार था, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (upprpb) ने 13 दिसंबर 2024, शुक्रवार को फिजिकल टेस्ट की तारीख जारी कर दी। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट की शुरुआत 26 दिसंबर 2024 से होगी। लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार इस टेस्ट में शामिल होंगे। बोर्ड ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर टेस्ट की तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख भी घोषित कर दी है।
इस तारीख को जारी होंगे एडमिट कार्ड
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर 2024 को जारी किए जाएंगे। जो भी उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं वह 16 तारीख को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करें। यहीं पर एडमिट कार्ड का एक लिंक एक्टिव हो जाएगा। अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके आपको प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही ‘UP Police Constable 2024 DV/PST Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
यह आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा
अपना विवरण जैसे कि पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, कैप्चा और अन्य विवरण दर्ज करें
यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 डीवी/पीएसटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 डीवी/पीएसटी एडमिट कार्ड को भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और सेव करें।
यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट के लिए जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए हैं उनके लिए अब दिसंबर का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें अपनी तैयारी को अब अंतिम चरण में ले जाना होगा। फिजिकल टेस्ट से जुड़ी सभी जानकारी के लिए जनसत्ता.कॉम ने एक आर्टिकल भी किया है जिसमें आपको इस परीक्षा की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इस टेस्ट में उम्मीदवारों को दौड़ लगानी होगी। पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़ लगाने का समय और डिस्टेंस अलग-अलग है। नीचे दिए आर्टिकल के लिंक पर क्लिक करके आप पूरी डिटेल जान सकते हैं।