UP Police Constable Re Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार जल्द खत्म करते हुए परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान करने वाला है। बोर्ड सूत्रों से मिली लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से 11 से 15 जुलाई के बीच तारीखों को जारी करने का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
UP Police Constable Re-Exam Date 2024: इस दिन होगा एडमिट कार्ड जारी ?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा एग्जाम की तारीखों को जारी करने के बाद जारी किया जाएगा। उम्मीदवार जनसत्ता पर दिए गए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UP Police Constable Re-Exam Date 2024: इस कारण रद्द हुई थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कांस्टेबल पदों पर 60 हजार से ज्यादा रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी 2024 को किया गया था लेकिन इस परीक्षा को पेपर लीक के आरोपों के बाद रद्द कर दिया गया था। परीक्षा रद्द होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन परीक्षाओं को अगले 6 महीने में फिर से आयोजित करने की घोषणा की थी।
UP Police Constable Re-Exam Date 2024: कब हो सकती है परीक्षा ?
सीएम योगी द्वारा घोषित की गई 6 महीने की अवधि अब समाप्त होने वाली है और इस अवधि के समाप्त होने से पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड इन परीक्षाओं का आयोजन कर देगा। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई के तीसरे सप्ताह में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।
UP Police Constable Re-Exam Date 2024: परीक्षा के बाद आंसर-की डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कांस्टेबल पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करने के 7 दिन बाद उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आंसर-की जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवार आंसर-की यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1. UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. “महत्वपूर्ण समाचार और अलर्ट” सेक्शन के तहत “उम्मीदवार प्रतिक्रिया पत्रक और उत्तर कुंजी” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. जिस परीक्षा के लिए आप उत्तर कुंजी डाउनलोड करना चाहते हैं उसे चुनें।
स्टेप 4. लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें, जैसे कि आवेदन नंबर और जन्म तिथि।
स्टेप 5. आपके द्वारा चयन की गई उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
स्टेप 6. आंसर-की को जांचने के बाद इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर रखें।