UP Police Constable Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) लाखों युवाओं का इंतजार खत्म करते हुए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की तारीखों का ऐलान कर सकती है। इन तारीखों को जारी करने के साथ ही यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा, जहां इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा तारीखों के साथ अन्य जानकारी भी हासिल कर सकेंगे।

UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 Date LIVE: Check Here

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम पेपर लीक होने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले 6 महीने के भीतर इन भर्ती परीक्षाओं को दोबारा कराने की घोषणा की थी और अब इस यह अवधि पूरी होने में कुछ ही समय बाकी है। हालांकि, यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के लिए बोर्ड द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं और किसी भी वक्त तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इंतजार कर रहे युवा यहां जान लें इन यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की हर लेटेस्ट LIVE UPDATE

Live Updates
09:51 (IST) 14 Jun 2024
UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 LIVE: आने वाली हैं परीक्षा की तारीख

यूपी पुलिस पुन: परीक्षा तिथि 2024 की घोषणा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) द्वारा की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस पुन: परीक्षा तिथि की जांच कर सकेंगे। पेपर रद्द करने को लेकर सीएम योगी की घोषणा के मुताबिक, बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस 2024 परीक्षा 6 महीने के भीतर दोबारा आयोजित की जाएगी।

14:26 (IST) 13 Jun 2024
UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 LIVE: कब हुई थी परीक्षा ?

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा इस वर्ष 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई थी, जिसे पेपर लीक होने के आरोपों के चलते रद्द कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर रद्द होने के बाद अगले 6 महीने के भीतर इन परीक्षाओं को दोबारा ओयोजित किए जाने की घोषणा की थी।

13:49 (IST) 13 Jun 2024
UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 LIVE: कहां देख सकते हैं परीक्षा की तिथियां

यूपी पुलिस पुन: परीक्षा तिथि 2024 का इंतजार कर रहे उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर जाकर एग्जाम डेट के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सकेंगे।

12:28 (IST) 13 Jun 2024
UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 LIVE: उम्मीदवारों को सलाह

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह लिखित परीक्षा के साथ साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दें क्योंकि लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दोनों परीक्षाएं बहुत कम समय के अंतराल में आयोजित की जा सकती हैं।

09:53 (IST) 13 Jun 2024
UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 LIVE: कब आएंगी तारीखें ?

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों का इंतजार खत्म होने वाला है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बोर्ड की तरफ से 15 जून तक एग्जाम डेट की घोषणा की जा सकती है।

17:52 (IST) 12 Jun 2024
UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 LIVE: आधिकारिक अधिसूचना में मिलेगी यह जानकारी

यूपी पुलिस कांस्टेबल अधिसूचना: यूपी पुलिस कांस्टेबल अधिसूचना 2024 जल्द ही परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई। अधिसूचना एक पीडीएफ फाइल के रूप में जाी की गई थी जिसमें परीक्षा के महत्वपूर्ण विवरण जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियां और अन्य शामिल थे।

16:26 (IST) 12 Jun 2024
UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 LIVE: यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें ?

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 से एक सप्ताह पहले परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, जिसे यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके डाउनलोड किया जा सकता है।

स्टेप 1. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाएं।

स्टेप 2.होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिए बताए गए लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

स्टेप 4. सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अब एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 6. एडमिट कार्ड की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालकर रखें।

15:09 (IST) 12 Jun 2024
UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 LIVE: यूपी पुलिस कांस्टेबल शैक्षिक योग्यता

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या इंटरमीडिएट पास होना चाहिए या सरकार द्वारा अनुमोदित किसी समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

14:03 (IST) 12 Jun 2024
UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 LIVE: पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा और छूट

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्तियों के लिए पुरुष उम्मीदवारो की आयुसीमा 18 से 23 वर्ष (सामान्य श्रेणी) और 18 से 26 वर्ष (ओबीसी, एससी, एसटी श्रेणी) है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में कोई छूट नहीं है, दूसरी तरफ ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाती है।

13:39 (IST) 12 Jun 2024
UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 LIVE: महिला उम्मीदवारों की आयुसीमा

महिला उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए जबकी ओबीसी, एससी, एसटी उम्मीदवारो की आयुसीमा 18 से 31 वर्ष है। इसमें सामान्य श्रेणी की उम्मीवारों को आयु में कोई छूट नहीं है। ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलती है।

13:19 (IST) 12 Jun 2024
UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 LIVE: आवेदन शुल्क जमा करने की प्र्किया

यूपी पुलिस आवेदन पत्र जमा करने के लिए, उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। उम्मीदवार यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके शुल्क जमा कर सकते हैं।

स्टेप 1: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाएं।

स्टेप 2: "भर्ती" के सेक्शन पर क्लिक करें और "पुलिस कांस्टेबल भर्ती" चुनें।

स्टेप 3: निर्देश और पात्रता मानदंड ध्यान से पढ़ें। आगे बढ़ने से पहले सुनिश्चित करें कि आप सभी पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।

स्टेप 4: "आवेदन करें" पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण जैसे व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और संपर्क विवरण भरें।

स्टेप 5: अधिसूचना में उल्लिखित विनिर्देशों के अनुसार अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।

स्टेप 6: ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 7: आवेदन पत्र में दर्ज डिटेल की समीक्षा करें और "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

12:27 (IST) 12 Jun 2024
UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 LIVE: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयुसीमा क्या है ?

यूपी पुलिस भारती 2024 का आयोजन यूपीपीआरपीबी द्वारा यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए किया जाता है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए जो कि मूल यूपी पुलिस पात्रता है जिसे पूरा करना होगा।

11:43 (IST) 12 Jun 2024
UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 LIVE: तीन चरणों में होगी परीक्षा

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 तीन चरण में होगी। पहला चरण लिखित परीक्षा, दूसरा चरण शारीरिक पात्रता परीक्षा और तीसरा चरण शारीरिक मानक परीक्षण (पीईटी/पीएसटी) है। इसके बाद योग्य पाए जाने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले उम्मीदवारों को यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर तैनात किया जाएगा।

11:32 (IST) 12 Jun 2024
UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 LIVE: कितनी हैं रिक्तियां

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) 60,244 रिक्तियों को भरने के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है, जिसकी तारीखों को किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है।

11:16 (IST) 12 Jun 2024
UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 LIVE: इन तारीखों में जारी हो सकता है एडमिट कार्ड

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा भर्ती की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 जून को बोर्ड की तरफ से तारीखों को जारी किया जा सकता है।

10:53 (IST) 12 Jun 2024
UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 LIVE: कब हुई थी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षाएं ?

यूपीपीआरपीबी ने 27 जनवरी, 2024 को यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि 2024 जारी की। यूपी पुलिस भर्ती 2024 उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा 17 और 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। यूपी पुलिस ऑनलाइन फॉर्म 2024 प्राधिकरण द्वारा 27 दिसंबर के बीच स्वीकार किया गया था। , 2023 और 16 जनवरी, 2024। बोर्ड ने 23 दिसंबर, 2023 को यूपी पुलिस कांस्टेबल अधिसूचना 2024 जारी की।