UP Police Constable New Exam Date 2024: इसी साल फरवरी में पेपर लीक के चलते रद्द हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित होनी है। फरवरी में जब पेपर को रद्द किया गया था तब राज्य सरकार ने यह घोषणा भी की थी कि दोबारा परीक्षा अगले 6 महीने के भीतर आयोजित करा ली जाएगी। अब री-एग्जाम की तारीख का स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक नई डेट रिलीज की जा सकती है।
UP Police Constable New Exam Date 2024 Today LIVE: CHECK HERE
अगस्त में हो सकती है परीक्षा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 फरवरी को कहा था कि दोबारा परीक्षा को 6 महीने के भीतर आयोजित कराया जाएगा। ऐसे में री-एग्जाम की तारीख अगस्त में मानी जा रही है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक सटीक तिथि की घोषणा नहीं की है। यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम की तारीख की घोषणा के साथ ही बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी करने और परिणाम घोषित करने की संभावित तिथियां भी जारी कर दी जाएंगी।
फरवरी में हुई थी पहली परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम की तारीख की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर की जाएगी। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह इस वेबसाइट पर रेग्युलर विजिट करते रहें। बता दें कि इस भर्ती का पहले पेपर 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुआ था, लेकिन पेपर लीक के आरोपों और छात्रों के विरोध के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। यह परीक्षा राज्य के सभी 2,385 केंद्रों पर दो दिनों और चार पालियों में हुई थी।
कितने पदों पर निकली है भर्ती?
उस वक्त परीक्षा में करीब 48 लाख छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड ने कांस्टेबल सिविल पुलिस और कांस्टेबल प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) के लिए 60,244 रिक्तियों की घोषणा की है। सबसे अधिक रिक्तियां अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं, जिनकी कुल संख्या 24,102 है, इसके बाद OBC और SC श्रेणियां हैं। सबसे कम रिक्तियां एसटी श्रेणी के लिए हैं, जिनकी कुल संख्या 1,204 है।