UP Police Constable Re-Exam 2024 Date and Time, UP Police Bharti Kab Hoga: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख का इंतजार लाखों उम्मीदवारों को है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही पुन: परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द ही कर सकती है। उम्मीदवारों को सलाह है कि अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही हमारे जनसत्ता एजुकेशन सेक्शन को चेक करते रहें।
दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा आयोजित करने वाली गुजरात के अहमदाबाद स्थित एजुटेस्ट कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। UPPRPB द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद अब एजुटेस्ट (Edutest) को उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी विभाग में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में काम करने का मौका नहीं दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी सरकार अब लगातार कार्रवाई कर रही है जिसमें इस एजुटेस्ट कंपनी का ब्लैक करने के साथ ही इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही का कदम भी जल्द उठाया जाएगा। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की तरफ से एजुटेस्ट कंपनी के संचालक विनीत आर्य को अपना बयान दर्ज करने के लिए अब तक चार बार नोटिस जारी किया जा चुका है लेकिन वह चार नोटिस मिलने के बाद एक बार भी एसटीएफ के सामने उपस्थित नही हुआ है। इस मामले में एसटीएफ का अगला कदम विनीत आर्य की गिरफ्तारी भी हो सकता है।
17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई थीं यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, जिसे पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया था। इस परीक्षा के रद्द होने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले 6 महीने के अंदर इन परीक्षाओं को दोबारा आयोजित कराने की घोषणा की थी। इस हिसाब से अब 6 महीने होने वाले हैं, इसलिए कैंडिडेट्स ये जानना चाह रहे हैं कि परीक्षा कब है।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पुनर्परीक्षा तैयारी शुरू
यूपी पुलिस 60,244 पदों की भर्ती पुन: परीक्षा की तारीख को लेकर जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेश जारी किया जा सकता है। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे अपनी तैयारी पुरी रखें। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा को लेकर UPPRPB ने तैयारियां शुरू कर दी है।
UPRPB ने परीक्षा सामग्री को रखने के लिए जिले कोषागार कितना सुरक्षित है? कोषागारों में डबल लॉक सिस्टम का इंतजाम है या नहीं? यदि डबल लॉक है तो दोनों ही लॉक चाभियां अलग-अलग अधिकारियों के पास हैं या नहीं, कोषागार में CCTV की व्यवस्था है या नहीं? इनकी DVR और हार्ड डिस्क कैसी है? कोषागार में कितने इंट्री और एग्जिट प्वाईंट हैं? आदि की जानकारी मांगी है।
फर्जी तारीख को लेकर नोटिस वायरल, तारीख को लेकर यूपीपीआरबी ने क्या कहा
पिछले महीने फर्जी खबर नोटिस वायल हो रही थी कि पुलिस भर्ती की परीक्षा 29 जून और 30 जून को आयोजित की जाएगी। यूपीपीआरबी ने इस खबर पर ध्यान दिया औऱ कहा कि अभी परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है। बोर्ड ने उम्मीदवारों से आधिकारिक घोषणाओं का इंतजार करने को कहा। कैडिंडेट जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। वे किसी भी तरह के झांसे में ना आएं।
कब आएगी यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख ?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) इन परीक्षाओं के आयोजन की नई तारीखों को किसी भी वक्त जारी कर सकता है। हालांकि लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 25 जून तक इन परीक्षाओं की तारीख को जारी किया जा सकता है।
