UP Police Constable New Exam Date 2024: पेपर लीक की खबरों के चलते रद्द की गई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित होनी है। पेपर रद्द होने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरवरी में यह घोषणा की थी कि अगले 6 महीने के अंदर इस परीक्षा को दोबारा आयोजित कराया जाएगा। अब 6 महीने की मियाद जून में खत्म हो जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि जून के आखिर में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित की जा सकती है।

चुनाव के रिजल्ट के बाद आ सकती है तारीख

जानकारी के मुताबिक, 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद परीक्षा को दोबारा आयोजित कराने की तारीख जारी कर दी जाएगी और महीने के आखिर में उस पेपर को पूरा कराया जाएगा। बता दें कि दोबारा यह पेपर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के द्वारा ही आयोजित कराई जाएगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पिछले साल अक्टूबर में आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक के चलते इस परीक्षा को फरवरी में रद्द कर दिया गया था।

इस वेबसाइट पर जारी होगी जानकारी

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का दोबारा पेपर किस तारीख को होगा इसकी घोषणा UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ही जारी की जाएगी। जिन कैंडिडेट्स ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था उन्हें ये सलाह दी जाती है कि वह समय-समय पर वेबसाइट को चेक करते रहें। साथ ही स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह किसी भी तरह के फर्जी नोटिस पर विश्वास ना करें सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही दी गई जानकारी पर भरोसा करें।

47 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा

बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 60,244 पदों के लिए 47 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। पेपर को 24 फरवरी को रद्द कर दिया गया था। उसी दिन सीएम योगी ने पेपर को अगले 6 महीने के अंदर फिर से कराने का ऐलान किया गया था। अब जो परीक्षा होगी उसका पैटर्न पहले वाली परीक्षा के जैसा ही होगा। परीक्षा 2 घंटे तक चलेगी और उम्मीदवारों को 150 सवालों का जवाब देना होगा।