UP Police Constable Result 2024 Direct Link on uppbpb.gov.in: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। जिन उम्मीदवारों ने 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के बीच आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक पोस्ट जारी कर परिणाम जारी करने की घोषणा की है। यूपी पुलिस विभाग ने फिजिकल टेस्ट के शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है।

UP Police Constable Physical Test Full Details

ऐसे पहुंचे यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट तक

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वह रिजल्ट तक पहुंचने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करें।

2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही Notice सेक्शन में क्लिक करें।

3. इसके बाद दूसरे नंबर के नोटिस पर क्लिक करें। अब एक अलग वेबसाइट खुलेगी।

4. वहां अपने क्रेडेंशियल जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ-साथ सही कैप्चा कोड दर्ज कर Sign in करें।

5. अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।

48 लाख उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा में कुल 48,17,441 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 15 लाख महिला उम्मीदवार शामिल थीं जबकि करीब 34.6 लाख पुरुष उम्मीदवार शामिल हुए थे। यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा दो चरणों में 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर परिणाम देख सकते हैं।

लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए आगे क्या?

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को अगर आपने भी पास कर लिया है तो अब आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए कमर कस लीजिए क्योंकि इस भर्ती प्रक्रिया का अगला राउंड फिजिकल टेस्ट है। जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास कर लेगा वह शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (PET) के लिए उपस्थित होगा। जो लोग PET के लिए उपस्थित हो रहे हैं, उन्हें एक वैध पहचान पत्र, एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर और ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट साथ लाना होगा। फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।