उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (upprpb) ने गुरुवार (21 नवंबर 2024) को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के बीच आयोजित हुई लिखित परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराने वाले जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा पास की है वह आगे की प्रक्रिया यानी फिजिकल टेस्ट के लिए हाजिर होंगे। यूपी पुलिस रिजल्ट जारी होने के बाद एक दिन बाद upprpb की ओर से एक बड़ी जानकारी उम्मीवारों के लिए साझा की है।
क्या कहा है upprpb ने?
दरअसल, upprpb ने एक ट्विटर पोस्ट के माध्यम से यह बताया है कि लिखित परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट यह न समझें यह कि भर्ती पूरी हो गई बल्कि अभी यह रिजल्ट भर्ती प्रक्रिया का प्रथम चरण ही था। बोर्ड ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि लिखित परीक्षा पास करने के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की गई है वह परीक्षा के प्रथम चरण का परिणाम है।
भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी होंगे अभ्यार्थियों के मार्क्स
बोर्ड ने कहा है कि यह रिजल्ट परीक्षा का अंतिम परिणाम नहीं है। अभी भर्ती की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थियों के अंक सम्पूर्ण प्रक्रिया की समाप्ति के बाद ही जारी किए जाएंगे। UPSC सहित सभी परीक्षाओं में भी यही प्रक्रिया अपनायी जाती है। दिनांक 21 नवम्बर 2024 को जो रिलीज जारी की गई है उसके आर्टिकल 8 में यह साफ किया गया है कि “अभ्यर्थियों के अंक भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण होने के उपरांत” भर्ती बोर्ड द्वारा प्रकाशित किए जाएंगे।
1 लाख से अधिक उम्मीदवार पास हुए परीक्षा में
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा में कुल 48,17,441 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 15 लाख महिला उम्मीदवार शामिल थीं जबकि करीब 34.6 लाख पुरुष उम्मीदवार शामिल हुए थे। यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा दो चरणों में 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। 1 लाख से अधिक उम्मीदवार उस परीक्षा में पास हुए हैं जो अब फिजिकल टेस्ट देंगे।