उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी। साथ ही एक ट्विटर पोस्ट के माध्यम से यह भी बता दिया कि अब रिजल्ट कब जारी होगा। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम अब नवंबर के तीसरे हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि बोर्ड ने कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई है।

रिजल्ट की दिशा में तेजी से काम कर रहा बोर्ड

UPPRPB ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि बोर्ड यूपी पुलिस लिखित परीक्षा के परिणाम जारी करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है और उम्मीद है कि नवंबर के तीसरे हफ्ते में लिखित परीक्षा का रिजल्ट और अगले चरण के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। बोर्ड ने कहा है कि इस संबंध में आधिकारिक सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर सही समय पर दे दी जाएगी।

9 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी आंसर की

रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए शनिवार का दिन भी काफी अहम था क्योंकि भर्ती बोर्ड परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आंसर-की देख सकते हैं। उम्मीदवार को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि व प्रश्न पुस्तिक क्रमांक की सहायता से वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा, जिसमें हर उम्मीदवार को अपनी फाइनल आंसर-की 9 नवंबर तक देख सकेंगे। माना जा रहा है कि उसके बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा।

25 सवालों को किया गया निरस्त

आंसर की जारी करते हुए भर्ती बोर्ड ने अपने आधिकारिक नोटिस में बताया कि उम्मीदवार की ओर से मिली कुल 70 सवालों पर आपत्तियां सही पाई गई हैं, 25 सवालों को निरस्त किया गया, 29 प्रश्नों के 2 ऑप्शन सही मिले और 16 प्रश्नों के उत्तरों में बदलाव किया गया। बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा को पास करेंगे वह आगे की प्रक्रिया के लिए पात्रा होंगे और आगे की प्रक्रिया फिजिकल टेस्ट की होगी। फिजिकल टेस्ट नवंबर के आखिर में या दिसंबर में आयोजित होने की संभावना है।