उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। अब रिजल्ट को लेकर हो रहा इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है। बता दें कि यह आंसर की 2-3 दिन पहले भी जारी हुई थी, लेकिन उसमें स्टूडेंट्स ने त्रुटियां निकाली थी, जिसके बाद आंसर की को वेबसाइट से हटा लिया गया था। अब विभाग की ओर से नई आंसर की जारी की गई है। अब माना जा रहा है कि रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।

ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें आंसर की

जिन कैंडिडेट्स ने 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के बीच आयोजित हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करें। आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना अकाउंट Log in करना होगा। उसके बाद आंसर की डाउनलोड का विकल्प मिलेगा।

कैसे पहुंचे फाइनल आंसर की तक?

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की तक पहुंचने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर ही Notice सेक्शन होगा उस पर क्लिक करें।

अब ” उ०प्र० पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23,24,25 व 30,31 अगस्त, 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा की अन्तिम उत्तर कुंजी हेतु लिंक । [ Notice Board ]’ लिंक दिखाई देगा वहां क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉग इन करें। खाता लॉग इन होने के बाद आपको आंसर की डाउनलोड का विकल्प मिलेगा।

आंसर की में हुए बदलाव

बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल की फाइनल आंसर की में कुछ बदलाव हुए हैं। विभाग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों के आधार पर एक्सपर्ट ने कुल 70 प्रश्नों के संबंध में आपत्तियों को उचित पाया है। उसके आधार पर कुछ निर्णय लिए हैं जो निम्नलिखित हैं-

  1. 25 प्रश्नो/उत्तर के विकल्पों के त्रुटिपूर्ण होने के कारण प्रश्नों को निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया है तथा निरस्त प्रश्नों के लिए आवंटित मार्क्स का वितरण अभ्यार्थियों इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल रिट याचिका पर सुनवाई के आधार पर किया जाएगा।
  2. 29 प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प सही है। इस संबंध में निर्णय लिया गया है कि यदि अभ्यर्थी द्वारा सही विकल्पों में से किसी एक विकल्प को भरा गया है तो उसे सही उत्तर के लिए निर्धारित अंक दिया जाएगा।
  3. 16 प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में परिवर्तन किया गया है।

नोट : वेबसाइट पर फाइनल आंसर की 9 नवंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगी।