UP NEET UG Counselling 2024 MBBS Admission, Registration start: उत्तर प्रदेश के स्टेट कोटे की सीटों पर एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत 20 अगस्त, 2024 (मंगलवार) से हो गई है। जो भी उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय (DMET), उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 24 अगस्त तक चलेगा। उम्मीदवार इस तारीख को दोपहर 2 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू
काउंसलिंग के बाद कब शुरू होंगे एडमिशन?
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग से जुड़ी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, MBBS और BDS काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 24 अगस्त दोपहर 2 बजे तक है। रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो जाने के बाद ऑनलाइन चॉइस-फिलिंग प्रक्रिया 24 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद 30 अगस्त को सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी होगा और आखिर में 31 अगस्त से 5 सितंबर तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी।
2000 रुपए फीस लगेगा रजिस्ट्रेशन करने की
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करने के लिए 2000 का आवेदन शुल्क लगेगा। यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के जरिए उम्मीदवारों को जिन टॉप मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा उनमें संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) और जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है।
रजिस्ट्रेशन करने का यह है पूरा प्रोसेस
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार इन स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही Registration For State Merit का लिंक होगा। उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद अपना कोर्स सेलेक्ट करें और फिर रोल नंबर, नीट एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन करें।
स्टेप 4- इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। वहां आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी।
स्टेप 5- इसके बाद अपने जरूरी और मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें।
स्टेप 6- इस स्टेप में फीस का भुगतान होगा। फीस सबमिट करने के बाद फॉर्म जमा करें और फिर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।