UP LT Grade Teacher Notification 2025: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एक अहम नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दरअसल, यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 का शॉर्ट नोटिफिकेशन (नीचे शॉर्ट नोटिफिकेशन की पीडीएफ उपलब्ध है) जारी हो गया है। प्रदेश के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGT) के 7466 रिक्त पदों के लिए यह नोटिफिकेशन जारी हुआ है। विस्तृत जानकारी वाली अधिसूचना आवेदन प्रक्रिया से पहले जारी कर दी जाएगी।
कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हो जाएगी जो कि 28 अगस्त तक चलेगी। एप्लीकेशन विंडो बंद होने के बाद उम्मीदवार 4 सितंबर तक फॉर्म में करेक्शन और फीस जमा कर सकते हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
7 साल बाद आई है वैकेंसी
बता दें कि यूपी में एलटी ग्रेड टीचर की भर्ती 7 साल बाद आई है। इससे पहले 2018 में 10768 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। तब लिखित परीक्षा के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी हुई थी। हालांकि इस बार चयन प्रक्रिया मे कुछ बदलाव होंगे। इस बार परीक्षा फेज वाइज की जाएगी और कैंडिडेट्स को प्री और मेन्स देना होगा।
भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
इस भर्ती के लिए पात्र होने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया में 150 प्रश्नों की एक प्रारंभिक परीक्षा, एक मुख्य परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल है।
चयनित उम्मीदवारों को 9300-34800 रुपये वेतन + 4800 रुपये ग्रेड वेतन के साथ डीए और एचआरए जैसे भत्ते मिलेंगे।
चयनित उम्मीदवारों को पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं भी पोस्टिंग दी जा सकती है।
इस भर्ती में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 4860 रिक्त पद हैं। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 2525 रिक्त पद हैं।
जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 125 रुपए का आवेदन शुल्क निर्धारित है।
एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए 65 रुपए का शुल्क निर्धारित है।
शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपए का शुल्क निर्धारित है।
क्या चाहिए योग्यता?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु बीएड की डिग्री होना जरूरी नहीं है।
यहां देखें वैकेंसी का शॉर्ट नोटिफिकेशन