उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (upsssc) ने लेखपाल के कुल 7,994 रिक्त पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 29 दिसंबर 2025 से होगी। कैंडिडेट 28 जनवरी 2026 तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करना होगा। आवेदन प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही संचालित होगी।

यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर की निकली भर्ती, 12वीं पास कैंडिडेट करें अप्लाई; यहां देखें पूरी जानकारी

रिक्त पदों की पूरी जानकारी

लेखपाल भर्ती 2025 – श्रेणीवार रिक्त पदों का विवरण
श्रेणी (Category)पदों की संख्या
सामान्य (General / अनारक्षित)4165
अनुसूचित जाति (SC)1446
अनुसूचित जनजाति (ST)150
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)1441
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)792
कुल पद7994

कौन कर सकता है आवेदन?

यूपी लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही जिन अभ्यर्थियों के पास एनसीसी ‘B’ प्रमाणपत्र है या जिन्होंने प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की सेवा दी है उन्हें समान अंकों की स्थिति में प्राथमिकता दी जाएगी।

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?

यूपी लेखपाल भर्ती के लिए जो कैंडिडेट अप्लाई करेंगे उन्हें प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 में बैठना होगा। इस परीक्षा में पास होने के बाद उन्हें मुख्य परीक्षा देनी होगी। PET के स्कोर के आधार पर ही उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों के PET में शून्य या फिर नेगेटिव मार्क्स होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा।

यूपी लेखपाल भर्ती 2025: इन स्टेप्स के जरिए करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर “All Notifications/Advertisements” सेक्शन में जाकर UP Lekhpal Recruitment 2025 का चयन करें।

“Apply Online” पर क्लिक करें और अपना PET Score Registration Number या मोबाइल OTP से लॉगिन करें।

आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।

मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें (जैसे फोटो, हस्ताक्षर आदि)।

आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क ऑनलाइन माध्यम (Debit/Credit Card, Net Banking, UPI) से जमा करें।

सभी विवरणों की जांच करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

अंत में, भविष्य के लिए Application Form का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।