पूरा उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अधिकतर राज्यों में स्कूलों की भी छुट्टियां घोषित हो चुकी हैं। राज्य स्तर पर तो स्कूलों को बंद करने का आदेश कई दिन पहले आ चुका है, लेकिन जिला स्तर पर भी जिलाधिकारी स्कूलों को परिस्थिति के हिसाब से बंद करने का ऐलान कर रहे हैं। मंगलवार को यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में डीएम ने सभी 12वीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का ऐलान कर दिया।
क्या कहा गया है डीएम के आदेश में?
जिले के डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के आदेश के बाद कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक की छुट्टी घोषित कर दी गई है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि सर्दी के कारण सभी बोर्डों की नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं की कक्षाएं 14 जनवरी तक स्थगित की जा रही हैं। हालांकि यदि किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में प्रैक्टिकल एग्जाम या प्री बोर्ड परीक्षाओं को समय पहले से ही निर्धारित है तो उन्हें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को समय पर बुलाने की अनुमति है।
लखनऊ में 11 जनवरी तक बंद हैं स्कूल
बता दें कि इससे पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक के लिए बंद करने का ऐलान किया गया था। वहीं, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों के समय में बदलाव करने को लेकर भी डीएम ने निर्देश जारी किया था। इसके आदेश में कहा गया था कि कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक पढ़ाई करेंगे। वहीं, 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।
पंजाब में भी खत्म हुआ विंटर ब्रेक
वहीं पंजाब में 8 जनवरी से स्कूल खुलने की तैयारी है। हालांकि राज्य में सर्दी अपने चरम पर है। ऐसे में बच्चों के अभिभावक इस उम्मीद में हैं कि सरकार छुट्टियों को आगे बढ़ा दे। पंजाब में पहले 24 से 31 दिसंबर 2024 तक छुट्टियां घोषित हुई थी जिसके बाद विंटर ब्रेक को 7 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया था। 1 जनवरी 2025 को स्कूल रीओपन होने थे, लेकिन राज्य सरकार ने इन छुट्टियों को 7 जनवरी तक बढ़ा दिया। हालांकि ठंड तो दिसंबर के आखिर से अब ज्यादा है। ऐसे में पैरेंट्स को यह उम्मीद है कि सरकार विंटर ब्रेक को और आगे बढ़ा देगी।