उत्तर प्रदेश में 41 हजार से अधिक रिक्त पदों के लिए निकली होमगार्ड की बंपर वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने प्रदेश के सभी जिलों में होमगार्ड की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। इस अधिसूचना के मुताबिक, राज्य में कुल 41424 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 18 नवंबर से कर दी गई है। 10वीं पास युवा इस भर्ती के लिए 17 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करना होगा।

पुरुष और महिला उम्मीदवार करें अप्लाई

इस भर्ती के तहत चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा और फिर शारीरिक परीक्षा के चयन चरणों से गुजरना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। इसके बाद ही आप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए है, लेकिन महिलाओं के लिए 20 पद आरक्षित हैं।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल जारी, इस तारीख से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

अप्लाई करने से पहले जरूर पढ़ें अधिसूचना

इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एक बार अधिसूचना को जरूर पढ़ लें। वेबसाइट पर अधिसूचना की पीडीएफ फाइल उपलब्ध है जिसमें जिलेवार वैकेंसी से लेकर इस भर्ती के लिए मांगी गई उम्मीदवारों की योग्यता से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध है।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होने चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट निर्धारित है। शैक्षणिक योग्यता में NCC के A,B और C सर्टिफिकेट धारक कैंडिडेट को अतिरिक्त अधिमान दिया जाएगा।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। सामान्य, पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यथियों को 400 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है।

यूपी होम गार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट नीचे दिए गए लिंक को कॉपी करें और ब्राउजर में ले जाकर पेस्ट करें। अप्लाई करने का डायरेक्ट पेज ओपन हो जाएगा।

https://www.upprpb.in/#/auth/landing